असम के चिरांग जिले में शनिवार को एक 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जिसने कथित तौर पर अपनी बेटियों के सामने बहस के दौरान अपनी पत्नी का सिर काट दिया और फिर उसका कटा हुआ सिर लेकर बल्लामगुड़ी पुलिस पेट्रोलिंग प्वाइंट पर चला गया। चिरांग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अक्षत गर्ग ने कहा कि आरोपी की पहचान ब्रिटेश हाजोंग के रूप में हुई है, जिसने शनिवार शाम को चिरांग के बिजनी के उत्तर बल्लामगुड़ी इलाके में अपने घर पर अपनी पत्नी बैजयंती हाजोंग (50) की हत्या कर दी।
गर्ग ने कहा, ‘उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। हत्या के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है।’ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक जांच अधिकारी ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और दो चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जाएंगे।’
यह भी पढ़ेंः 'मेरी राख नाले में फेंक देना', इंजीनियर ने की आत्महत्या, पत्नी पर आरोप
पत्नी को करता था प्रताड़ित
परिवार के सदस्यों के अनुसार, ब्रिटेश को गुस्सा आता था और वह अक्सर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘उस दिन भी वे किसी बात पर बहस कर रहे थे, तभी उसने अचानक एक कुल्हाड़ी ली और बैजयंती का सिर काट दिया और घर से निकल गया।’
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या का हथियार बरामद कर लिया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।