भारतीय सामान पर अमेरिका के 25 फीसदी टैरिफ के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश की जनता से बड़ी अपील की। उन्होंने वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता और अमेरिकी टैरिफ के बीच देशवासियों से स्वदेशी अपनाने का आह्ववान किया। पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था अनिश्चितता के दौर से गुजर रही है। इस स्थिति में स्वदेशी सामान को बढ़ावा देना ही देश की सच्ची सेवा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। यहां के बनौली गांव से लगभग 2200 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। पीएम-किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत को अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा। स्वदेशी की भावना हर देशवासी को अपनाना होगा। यही भावना आने वाले समय में भारत का भविष्य तय करेगी।
यह भी पढ़ें: दुनिया पर टैरिफ लगाकर कितना कमा रहा है ट्रंप का अमेरिका?
भारत को अपने हितों के प्रति सजग रहना होगा
पीएम मोदी ने कहा आज जब हम आर्थिक प्रगति की बात कर रहे हैं तो आपका ध्यान वैश्विक हालातों पर ले जाना चाहता हूं। आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है। अस्थिरता का माहौल है, ऐसे में दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं। भारत भी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना होगा।
स्वदेशी का संकल्प लें सभी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि किसान, लघु उद्योग और नौजवानों का हित सर्वोपरि है। सरकार इस दिशा में हर प्रयास कर रही है, लेकिन देश के नागरिक के तौर पर हमारे कुछ दायित्व हैं। यह सिर्फ मोदी ही नहीं, हिंदुस्तान के हर व्यक्ति को खुद से और दूसरों को स्वदेशी के बारे में बोलना चाहिए। जो देश का भला चाहते हैं और तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना चाहते हैं, वह चाहे कोई भी दल हो या राजनेता, सभी को अपना संकोच छोड़कर देशहित में हर पल और जगह स्वदेशी का भाव जगाना होगा। हम सभी स्वदेशी का संकल्प लें।
वोकल फॉर लोकल को अपनाना होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में और भारतीयों के हाथ से बनी चीजों को खरीदने का अपील की। उन्होंने कहा कि देशवासियों से अपील है कि केवल उन्हीं चीजों को खरीदें जिसे बनाने में किसी न किसी भारतीय का पसीना बहा हो। जिस भी चीज में भारत के लोगों का कौशल और पसीना लगा है, वह हर चीज हमारे लिए स्वदेशी है। हमें 'वोकल फॉर लोकल' मंत्र को अपनाना होगा।
यह भी पढ़ें: 'मोदी-योगी का नाम ले लो, नहीं पीटेंगे'; साध्वी प्रज्ञा का बड़ा दावा
दुकानदार भी सिर्फ स्वदेशी माल बेचें
पीएम ने देशवासियों से यह भी कहा कि हम संकल्प लें कि सिर्फ मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को ही बढ़ावा देंगे। हमारे घर में जो कुछ भी नया सामान आएगा, वह स्वदेशी ही होगा। हर देशवासी को यह जिम्मेदारी लेनी होगी। प्रधानमंत्री ने देश के दुकानदारों से भी सिर्फ स्वदेशी माल बेचने का आग्रह किया और कहा कि स्वदेशी माल बेचने का संकल्प भी देश की सच्ची सेवा है। पीएम ने कहा कि आने वाले महीने शादी और त्योहारों के हैं। ऐसे में हम हर पल सिर्फ स्वदेशी ही खरीदें। स्वदेशी का भाव आने वाले दिनों में हमारा भविष्य तय करने वाला है। यह महात्मा गांधी को भी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सबके प्रयास से ही विकसित भारत का सपना साकार होगा।