उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। एक स्कूल प्रिंसिपल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के दफ्तर में घुसकर उनके साथ मारपीट की है। यह पूरी घटना अधिकारी के ऑफिस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि प्रिंसिपल ने अधिकारी को बेल्ट से पीटा है। अब आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है।
आरोपी की पहचान बृजेंद्र वर्मा के रूप में हुई है। BSA का नाम अखिलेश प्रताप सिंह है। बृजेंद्र वर्मा सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल नदवा के प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे।
यह भी पढ़ें- 17 लड़कियों से छेड़खानी का आरोप, कौन हैं चैतन्यानंद सरस्वती?
प्रिंसिपल पर आरोप
प्रिंसिपल बृजेंद्र वर्मा पर उसी स्कूल की एक महिला टीचर ने किसी मामले में परेशान करने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर बृजेंद्र को BSA ने अपने ऑफिस में जवाब देने के लिए बुलाया था। महिला टीचर और प्रिंसिपल दोनों को आमने-सामने रखकर एक दूसरे से सफाई मांगी गई। दोनों के तर्कों के बाद आरोपी बृजेंद्र वर्मा को दोषी पाया गया। इसके बाद BSA और प्रिंसिपल में बहस शुरू हो गई। बहस के बीच में ही बृजेंद्र वर्मा ने BSA के साथ मारपीट शुरू कर दी। वह बहस के समय इतने भड़क गए कि BSA अखिलेश प्रताप सिंह को बेल्ट निकाल कर मारने लगे। जिसके बाद ऑफिस में मौजूद लोगों ने प्रिंसिपल को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रिंसिपल की सफाई
इस मामले पर बृजेंद्र वर्मा का कहना है कि जवाब देने के लिए BSA उन्हें परेशान कर रहे थे। ऑफिस में बातचीत के समय बहस शुरू हो गई और बहस मारपीट में बदल गई।
यह भी पढ़ें- पत्थर भरकर फेविक्किक से सील किया था मुंह, बाल-बाल बचा 15 दिन का नवजात
BSA ने मांगी सुरक्षा
BSA ने इस मामले में पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि प्रिंसिपल ने पूरी प्लानिंग के साथ उन पर हमला किया था। पीड़ित ने इस हमले को जानलेवा बताया है।