उत्तराखंड के रुड़की में एक कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर की काली करतूत का खुलासा हुआ है। आरोप है कि असिस्टेंट प्रोफसर ने अपनी मर्यादा लांघते हुए प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान 12 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। छात्राओं ने असिस्टेंट प्रोफेसर की इस हरकत का विरोध किया तो वह उन छात्राओं को नंबर काटने की धमकी देने लगा। इस घटना के बाद छात्राओं ने पुलिस से इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया और आगे इस मामले की जांच जारी है।
यह मामला रुड़की के सरकारी डिग्री कॉलेज का है। एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने बीएससी की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान उनके साथ छेड़छाड की। पुलिस में छात्राओं ने जो शिकायत दर्ज करवाई है उसके अनुसार, आरोपी का नाम अब्दुल अलीम अंसारी बताया जा रहा है जिसकी उम्र 55 साल है। आरोप है कि गुरुवार दोपहर बीएससी की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान 12 लड़कियों को उसने गलत तरीके से छुआ।
यह भी पढ़ें: 'कर्मचारियों को 25% DA दो', सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा आदेश क्यों दिया?
नंबर काटने की धमकी दी
इस घटना के आरोपी अब्दुल अलीम अंसारी पर आरोप है कि उसने छात्राओं को धमकी भी दी। परीक्षा के दौरान अब्दुल अलीम अंसारी ने पहले एक छात्रा को अनुचित तरीके से छुआ और फिर उसकी हथेली पर अपना नंबर भी लिख दिया। इसके बाद आरोपी ने लड़की से कहा की वह कॉलेज से घर जाकर रात में उसे फोन करे। यह परीक्षा एक बंद कमरे में हो रही थी और एक-एक छात्रा कमरे के अंदर जा रही थी। पीड़ित छात्रा ने उसके साथ जो भी हुआ वह अपने साथ की बाकि छात्राओं को बताया। इसके बाद कुछ छात्राओं ने बताया कि उनको भी उसने गलत तरीके से छुआ है।
छात्रों ने किया विरोध
छात्राओं ने मिलकर उनके साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करना शुरू किया तो उन्हें बाकी छात्रों का साथ भी मिल गया। इस घटना से भड़की छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने कॉलेज प्रशासन को लिखित में इसकी शिकायत की। छात्र प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। विरोध बढ़ता देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आकर मामले की जानकारी ली और अब्दुल अलीम अंसारी को थाने ले गई। कॉलेज के छात्र-छात्राएं और स्टाफ भी गंगनहर थाने पहुंच गया। यहां आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया। पीड़ित छात्राओं ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें: तेज गर्मी का कहर, अस्पतालों में बुखार और डायरिया के बढ़े मरीज
पुलिस ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के दौरान अब्दुल अलीम अंसारी ने माना है कि उसने लड़कियों को छुआ है लेकिन उसने यह भी कहा कि ऐसा करने के पीछे उसका कोई गलत इरादा नहीं था। जब पुलिस ने आरोपी से छात्रा की हथेली पर फोन नंबर लिखने के बारे में जानना चाहा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने अब्दुल अलीम अंसारी ने जो प्रैक्टिकल परीक्षाएं ली थीं उन सभी को रद्द कर दिया।