logo

ट्रेंडिंग:

पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुल धराशायी, दो की मौत! कई पानी में बहे

महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल रविवार को ढह गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोगों के पानी में बहने की खबर है।

Pune Indrayani River Bridge collapses

इंद्रायणी नदी पर बना पुल गिरा। Photo Credit- Social Media

महाराष्ट्र के पुणे जिले में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल रविवार को ढह गया, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के नदी में बह जाने की खबर है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि नदी की तेज धारा में बहे अन्य लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है।

 

यह दुर्घटना पुणे के फेसम पर्यटन स्थल कुंडमाला में हुई है। हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से छह लोगों की हालत गंभीर है। वहीं, अब तक छह लोगों को बचा लिया गया है। कुंडमाला में मानसून के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। 

बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे

दुर्घटना रविवार को दोपहर करीब 3.30 बजे हुई। रविवार होने की वजह से कुंडमाला में बड़ी संख्या में पर्यटक घुमने के लिए पहुंचे थे। वहां मौजूद लोगों ने बताया है कि कई पर्यटक पुराने पुल पर खड़े थे, तभी अचानक पुल ढह गया और कई लोग नदी में गिर गए।

 

 

यह भी पढ़ें: मनाली में टूटा जिपलाइनर, लड़की के गिरने का खौफनाक वीडियो

एनडीआरएफ की दो टीमें रवाना

वहां मौजूद पर्यटकों ने फौरन बचाव अभियान चलाया लेकिन सूचना मिलने के बाद तालेगांव दाभाड़े पुलिस स्टेशन की फोर्स भी जल्दी से घटनास्थल पर पहुंच गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर एनडीआरएफ की दो टीमें घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाने के लिए पहुंच हैं।

सीएम का आया बयान

वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हताहतों की संख्या के बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, 'संभावना है कि कुछ पर्यटक बह गए हों लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं और फिलहाल खोज बचाव अभियान में लगी हुई हैं।'

 

 

सीएम फडणवीस ने मराठी में एक पोस्ट में लिखा, 'चूंकि कुछ लोग बह गए हैं, इसलिए युद्धस्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ को तैनात किया गया है। राहत कार्य में तत्काल तेजी लाई गई है।' बाद में उन्होंने घोषणा की कि जान गंवाने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा और घायलों के इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

शाह, पवार और शिंदे ने जाना हाल

वहीं, उपमुख्यमंत्री और पुणे के संरक्षक मंत्री अजीत पवार ने कहा कि पुल की हालत खराब थी और पुल पर लोगों की संख्या और उस पर कई दोपहिया वाहनों की मौजूदगी थी। इसकी वजह से पुल ढह गया। उन्होंने कहा, 'वहां 8 करोड़ रुपए का पुल स्वीकृत किया गया है, मैंने कलेक्टर से इस बारे में जानकारी मांगी है।'

 

उनके सहयोगी और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य में नदी पर बने सभी पुलों का संरचनात्मक ऑडिट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा, 'इस दुर्घटना की गहरी जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।'

 

 

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को भी सीएम फडणवीस से बात करके बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई है।

मलबे में 20-25 लोग फंसे

पुणे में बचाव अभियान चला रहे एक सदस्य ने कहा, 'बचाव अभियान जारी है। कुछ लोगों को बचा लिया गया है। हमें पक्का पता नहीं है लेकिन संभवतः पुल के मलबे में 20-25 लोग फंसे हुए हैं।'

30 साल पुराना है पुल

मावल से विधायक सुनील शेलके ने जानकारी देते हुए बताया कि इंद्रायणी नदी पर बना लोहे का पुल 30 साल पुराना है। पुल पर करीब 100 लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि तभी अचानक से पुच ढह गया और कई लोग पानी में गिर गए। जो लोग पानी में गिरे उनमें से कुछ लोग तैरकर बाहर भी निकले हैं।

Related Topic:#Maharashtra News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap