logo

ट्रेंडिंग:

शादी से घर लौट रहे अनोख मित्तल पर लुटेरों ने किया हमला, पत्नी की मौत

हमला इतना भयावह था कि हमले में बुरी तरह से घायल लिप्सी मित्तल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

Anokh Mittal Lipsi Mittal

प्रतीकात्मक तस्वीर।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता अनोख मित्तल की पत्नी की हथियारबंद लुटेरों ने शनिवार देर रात हत्या कर दी है। 'आप' नेता अनोख मित्तल पंजाब के प्रमुख बिजनेसमैन हैं। वह पत्नी लिप्सी मित्तल के साथ देहलो में डिनर करके अपने घर लौट रहे थे

 

पुलिस के मुताबिक, सिधवान नहर पुल के पास रुरका गांव के पास करीब पांच हथियारबंद लुटेरों ने मित्तल परिवार की गाड़ी को रोक लिया। धारदार हथियारों से लैस हमलावरों ने पति-पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।

 

लिप्सी मित्तल ने मौके पर दम तोड़ा

 

हमला इतना भयावह था कि हमले में बुरी तरह से घायल लिप्सी मित्तल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पांचों लुटेरे अनोख मित्तल की कार और अन्य सामान लेकर वहां से भाग गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है। मामले में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम सभी एंगल से घटना की जांच कर रहे हैं। पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। 

 

यह भी पढ़ें: 'कोई सुन ही नहीं रहा था...', वायुसेना के जवान ने बताया कैसे मची भगदड़

 

जाने-माने व्यवसायी हैं अनोख

 

दरअसल, अनोख मित्तल पंजाब के जाने-माने व्यवसायी हैं। करीब चार महीने पहले विधायक अशोक पाराशर पप्पी ने उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया था। इस बीच पंजाब पुलिस ने अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए 2 भारतीयों को गिरफ्तार किया है।

 

अमृतसर में उतरते ही गिरफ्तार

 

अमेरिका से प्रत्यर्पित किए गए दो लोगों को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में उतरते ही गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी रिश्ते में भाई हैं। दोनों पटियाला में एक हत्या के मामले में वांछित हैं। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों ने नाम संदीप और प्रदीप हैं। दोनों चचेरे भाई हैं और पटियाला जिले के राजपुरा कस्बे में 2023 में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित थे। पटियाला पुलिस की एक टीम ने शनिवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास हवाई अड्डे पर उतरते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Related Topic:#Crime News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap