logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली की हार का असर! मान सरकार ने पंजाब में किए कई बड़े ऐलान

घोषणाएं करने के बाद पंजाब सरकार ने कहा है कि सरकार का मिशन राज्य के युवाओं को रोजगार देकर रंगला पंजाब बनाना है।

Punjab acid attack victim pension increase

Photo Credit (@BhagwantMann/ X)

पंजाब सरकार की गुरुवार को चंडीगढ़ में कैबिनेट बैठक हुई। यह बैठक मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुलाई थी, जिसमें कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी गई है। राज्य की मान सरकार ने ऐलान किया कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और कई विधेयक पारित करने के लिए 24-25 फरवरी को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। 

 

दरअसल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद पंजाब सरकार की ये महत्वपूर्ण बैठक थी। भगवंत मान सरकार ने राज्य की एसिड अटैक पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान किया है। 

 

मासिक पेंशन 8000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये

 

राज्य सरकार ने पंजाब के एसिड अटैक पीड़ितों को दी जाने वाली मासिक पेंशन को 8000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये करने का फैसला किया है। सरकार ने एसिड अटैक पीड़ितों के साथ में ट्रांसजेंडर को भी शामिल किया है। 

 
यह भी पढ़ें: 'BJP को सूट करता है आतंकी हमले हों', ऐसा क्यों बोल गईं महबूबा मुफ्ती?

लंबित बकाया का होगा भुगतान

 

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमने 24-25 फरवरी को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पेंशनभोगियों और कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के तहत लंबित बकाया का भुगतान करने के लिए एक विस्तृत योजना भी बनाई है।

 

पंजाब पुलिस में 1746 नई भर्तियां

 

आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब के युवाओं को भी बड़ा तोहफा दिया। मान सरकार में जल्द ही पंजाब पुलिस में 1746 नई भर्तियां करने जा रही है। सरकार ने बताया है कि 1261 पद- जिला काडर और 485 पद- हथियारबंद काडर के लिए होंगे। इसके लिए आवेदन की तारीख 21 फरवरी से 13 मार्च है। 

पंजाब सरकार ने कहा है कि सरकार का मिशन राज्य के युवाओं को रोजगार देकर रंगला पंजाब बनाना है।     वहीं, राज्य के चौकीदारों के लिए भी पंजाब सरकार ने कदम उठाते हुए उन्हें मिलने वाले भत्तों में इजाफा किया है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap