पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को कथित तौर पर सिख विरोधी टिप्पणियों को लेकर अकाल तख्त ने समन भेजा है। अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने यह समन जारी किया है। भगवंत मान को अकाल तख्त ने 15 जनवरी को बुलाया है। अकाल तख्त का कहना है कि भगवंत मान की टिप्पणियों से सिख भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
भगवंत मान को यह समन इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर वह सिख विरोधी टिप्पणियां करते सुनाई दिए थे। अकाल तख्त ने इसे 'आपत्तिजनक बर्ताव' बताया है।
भगवंत मान पंजाब के दूसेर मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें अकाल तख्त की ओर से समन जारी किया गया है। उनसे पहले 1980 के दशक में पंजाब के तत्कालीन सीएम सुरजीत सिंह बरनाला को समन भेजा गया था। अकाल तख्त सिखों की सर्वोच्च पीठ है।
यह भी पढ़ें-- पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश कलमाड़ी का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मान बोले- मैं 15 जनवरी को जाऊंगा
अकाल तख्त की ओर से समन मिलने के बाद भगवंत मान ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह अब एक श्रद्धालु सिख के तौर पर पेश होंगे।
उन्होंने कहा, 'श्री अकाल तख्त साहिब जी का कोई भी आदेश पूरी श्रद्धा के साथ स्वीकार किया जाएगा और उसका पालन किया जाएगा। मैं श्री अकाल तख्त साहिब के सामने नंगे पैर जाऊंगा।'

उन्होंने कहा कि 15 जनवरी को अमृतसर में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का दौरा कर रहे हैं, फिर भी वह अकाल तख्त के बुलावे का पालन करेंगे।
भगवंत मान ने कहा, 'मेरे लिए श्री अकाल तख्त साहिब जी सबसे ऊपर हैं। पवित्र तख्त से मिला आदेश मेरे और मेरे परिवार के लिए हमेशा सर्वोच्च था, है और रहेगा।'
यह भी पढ़ें-- 'अब जेल ही जिंदगी है', जमानत खारिज होने के बाद अपनी दोस्त से बोले उमर खालिद
अकाल तख्त ने क्यों भेजा समन?
काल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने मुख्यमंत्री मान को लिखा पत्र पढ़कर सुनाते हुए कहा, 'हाल ही में आपके कुछ आपत्तिजनक वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आपको सिख गुरु साहिबान और जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीरों के संदर्भ में बेहद आपत्तिजनक गतिविधियां करते हुए देखा जा रहा है।'
उन्होंने कहा कि मान के 'सिख विरोधी' बयान उनकी सत्ता के अहंकार को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम मान को 15 जनवरी को सुबह 10 बजे अकाल तख्त के सचिवालय में व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपनी सफाई देने के लिए बुलाया गया है।
गड़गज ने जोर देकर कहा कि अकाल तख्त वीडियो की फॉरेंसिक जांच कराएगा और अगर यह प्रामाणिक पाया जाता है, तो पंथिक परंपराओं के अनुसार मान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।