पंजाब के मोगा जिले के जलालाबाद गांव में शुक्रवार रात एक बेटे ने अपनी 75 वर्षीय मां गुरनाम कौर की हत्या कर दी और शव को अपने ही घर में जला दिया। बेटी ने अपने भाई और उसके परिवार वालों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया।
धर्मकोट के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रमनदीप सिंह के अनुसार मृतक की बेटी की शिकायत के आधार पर आरोपी बेटे सुखमंदर सिंह, उसकी पत्नी बलविंदर कौर और बहू अमनदीप कौर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, सुखमंदर का बेटा सतपाल सिंह फरार है। अपराध में उसकी संलिप्तता के लिए पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुक्के मारकर तोड़ दीं चेहरे की हड्डियां, US में भारतीय नर्स पर हमला
बेटी ने दर्ज कराया शिकायत
पुलिस ने बताया कि गुरनाम के सिर पर डंडे से वार किया गया और उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश में शव को आग लगा दी। मृतक की बेटी दलजीत कौर लुधियाना की रहने वाली है। उसने बताया कि उसे गांव वालों ने घटना के बारे में इसकी जानकारी दी। घर पहुंचने पर बेटी दलजीत कौर को अपनी मां के जले हुए अवशेष मिले।
यह भी पढ़ें: ललित मोदी ने टापू देश वनुआतु की नागरिकता क्यों खरीदी? ऐसा क्या है खास
बेटा चाहता था यह...
दलजीत ने कहा, 'मेरी मां ने मुझे पांच मरला जमीन के लिए नॉमिनेट किया था, ताकि यह तय किया जा सके कि उनके निधन के बाद यह जमीन किसे मिलेगी। यह मेरे नाम पर हस्तांतरित नहीं हुई लेकिन मेरा भाई चाहता था कि जमीन बिक जाए और पैसे उसे मिल जाएं।