logo

ट्रेंडिंग:

कबड्डी खिलाड़ी हत्या: मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, 2 पुलिसकर्मी घायल

आरोपी का नाम हरपिंदर सिंह उर्फ मिद्धी है जो तरन तारन के पन्नुआं गांव का रहने वाला था। गोलीबारी में उसकी मौत हो गई।

news image

एनकाउंटर के वक्त की तस्वीर । Photo Credit: Special Arrangement

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पंजाब को सुरक्षित बनाने की मुहिम के तहत एसएएस नगर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कबड्डी खिलाड़ी की हत्या मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस की जवाबी गोलीबारी में मार गिराया गया। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। यह घटना लालड़ू में बुधवार को हुई।

 

एसएएस नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमिंदर सिंह हंस ने मीडिया को बताया कि मारा गया आरोपी हरपिंदर उर्फ मिद्धी है, जो तरन तारन जिले के नौशेहरा पन्नुआं गांव का रहने वाला था। पुलिस के साथ गोलीबारी में वह घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ेंः Punjab Election Result: जिला परिषद-पंचायत समित चुनाव में AAP आगे, दूसरे पर कौन?

तरन तारन का रहने वाला था

बता दें कि 15 दिसंबर को मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने टूर्नामेंट के दौरान उन पर गोली चलाई थी। पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड ऐशदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। वह तरन तारन का रहने वाला है और फिलहाल रूस में रहता था। विदेशी गैंगस्टर डोनी बाल के इशारे पर वह 25 नवंबर को भारत आया था। हत्या के बाद वह मस्कट भागने की फिराक में था, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।

 

एसएसपी ने बताया कि ऐशदीप की निशानदेही पर पुलिस को उसके साथी हरपिंदर मिद्धी के बारे में पता चला। हरपिंदर ने शूटर्स की मदद की थी और ऐशदीप के साथ भागने वाला था। पुलिस टीम ने डीएसपी डेरा बस्सी बिक्रमजीत सिंह बराड़ और इंस्पेक्टर सुमित मोर, पुष्विंदर सिंह व मलकियत सिंह के नेतृत्व में लालड़ू के अंबाला-लालड़ू हाईवे पर झारमल नदी के पास छापा मारा।

हरपिंदर ने चला दी गोली

पुलिस को देखते ही हरपिंदर ने गोली चला दी, जिसमें हेड कांस्टेबल गुलाब सिंह और कुमार शर्मा घायल हो गए। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें हरपिंदर घायल हो गया। उसे डेरा बस्सी के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

 

यह भी पढ़ेंः पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता, दो आतंकवादी पकड़े, पाकिस्तान से था कनेक्शन

 

एसएसपी हरमिंदर हंस ने कहा कि पुलिस ने अमृतसर ग्रामीण पुलिस की मदद से एक और आरोपी जुगराज सिंह को गिरफ्तार किया है। मामले के सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है और बाकी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर पंजाब को सुरक्षित बनाने की मुहिम का हिस्सा है।

Related Topic:#Punjab News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap