logo

ट्रेंडिंग:

पंजाबः पुलिस कॉन्सटेबल अमनदीप कौर बर्खास्त, पास से बरामद हुआ था हेरोइन

पंजाब पुलिस में कॉन्सटेबल अमनदीप कौर को चौक के पास गिरफ्तार किया। उनकी महिंद्रा थार में हेरोइन भी बरामद किया गया।

news image

अमनदीप कौर । Photo Credit: Instagram

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पंजाब पुलिस में कॉन्सटेबल के पद पर कार्यरत अमनदीप कौर को बुधवार को 17.7 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में गुरुवार को बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने पंजाब पुलिस के उस आदेश को भी नहीं माना था जिसमें उन्हें इन्स्टाग्राम पर रील बनाने के लिए रोक लगाई गई थी। रील्स में वह यूनिफॉर्म, लक्जरी कार और महंगी घड़ियां दिखाती थीं। इन्स्टाग्राम पर उनके 30 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

 

डीजीपी ऑफिस से जारी एक आदेश के मुताबिक पंजाब पुलिस में काम कर रहे लोगों को वर्दी में किसी भी तरह से सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने पर रोक लगाई गई है ताकि पुलिस एंबलेम का गलत तरीके से उपयोग करने पर रोक लगाई जा सके। कौर जो रील्स बनाती थीं उसमें बैकग्राउंड में पंजाबी गाने चलते थे। कमेंट्स में कुछ लोग पंजाब पुलिस का मज़ाक भी बना रहे थे।

 

यह भी पढ़ेंः खाना मांगने पर 85 साल की मां को पीटते थे बेटा और बहू, CCTV से खुली पोल

 

उनके वाहन से हेरोइन बरामद किया गया

पुलिस के मुताबिक गुरुवार को जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो वह चौक साइड से आ रही थीं जिसे 'लाडली धी' के नाम से जाना जाता है। उन्हें बठिंडा सदर के एसएचओ अनुभव जैन ने गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक वह जिस काली रंग की महिंद्रा थार में सवार थीं उसी से बरामद हुई। पुलिस टीम ने उनके वाह को भी जब्त कर लिया है।

 

 

सीएम ने जारी किए निर्देश

आईजी (हेडक्वॉर्टर) सुखचैन सिंह गिल ने कहा, 'सीएम भगवंत मान ने पंजाब पुलिस के लिए निर्देश जारी किए हैं कि ड्रग से संबंधित किसी भी मामले में पकड़े जाने पर किसी भी पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया जाए। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हु मनसा के एसएसपी भगीरथ मीणा ने अमनदीप कौर को उचित प्रक्रिया अपनाते हुए तुरंत बर्खास्त कर दिया।'

 

आईजी ने आगे कहा, 'पुलिस टीम उनके द्वारा जुटाई गई संपत्तियों की जांच कर रही है। अगर कोई भी अवैध संपत्ति पाई जाती है तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

Related Topic:#Punjab News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap