logo

ट्रेंडिंग:

हथियारों के फोटो, वीडियो दिखाए, भानवी ने फिर राजा भैया पर साधा निशाना

भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखकर एक बार फिर से राजा भैया पर निशाना साधने की कोशिश की है। उन्होंने हथियारों के जखीरे के साथ एक महिला आशिका सिंह की फोटो पोस्ट की है।

raja bhaiya । Photo Credit: AI Generated

राजा भैया । Photo Credit: AI Generated

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर फिर से विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने हथियारों के जखीरे के साथ एक महिला की फोटो पोस्ट करके कहा कि हथियारों के पूरे जखीरे के किसी व्यक्ति के पास के होने के बावजूद संबंधित व्यक्तियों को सबूत मिटाने, तथ्यों से छेड़छाड़ करने और शिकायतकर्ता की सुरक्षा को ही जोखिम में डालने का पूरा अवसर दिया जा रहा है।

 

आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी लिखा कि जब से उनकी शिकायत पीएमओ और गृह मंत्रालय की प्रक्रिया के तहत संदर्भ जांच के लिए प्रमुख सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को भेजी गई तब से सिलसिलेवार तरीके से मुख्य अपराध से ध्यान भटकाने और तरह-तरह से हथकंडे अपनाकर सहानुभूति अर्जित करने और उनके चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाने का सिलसिला शुरू हो गया है।

 

यह भी पढें: 'तेरे नाम पर जहर खाऊंगी...', चंद्रशेखर को रोहिणी घावरी ने दी धमकी

आशिका का लिया नाम

उन्होंने लिखा, 'यह चित्र आशिका सिंह के साथ एक कथित अवैध अस्त्र को दर्शाता है। साथ ही यह भी दर्शाता है कि आशिका सिंह को शस्त्रों से कितना गहरा लगाव है। आपकी जानकारी और प्रस्तुत किए गए दस्तावेज़ों के अनुसार, इस मामले में दुबई से जुड़े यशोधन शेट्टी के विरुद्ध एक शिकायत दुबई पुलिस को प्रस्तुत की गई थी और वह वहां दर्ज भी हो चुकी है। आरोपों और शामिल नामों की विस्तृत सूची संबंधित जाँच एजेंसियों को सौंपी जा चुकी है और मामले की नियमित कानूनी जांच वहां जारी है।

पूछे तीन सवाल

इसके बाद उन्होंने सरकार से तीन सवाल भी पूछे हैं। उन्होंने लिखा कि इतनी बड़ी मात्रा में खतरनाक किस्म के अवैध हथियार एकत्र करने के पुख्ता सबूत सहित जानकारी देने पर भी जांच एजेंसियां हाथ पर हाथ रखकर क्यों बैठी हैं? इसके बाद उन्होंने पूछा कि-

  1. ⁠क्या इस तरह के weapon रखने की अनुमति किसी को है?

  2. ⁠क्या यह संगीन और गंभीर अपराध नहीं है?

  3. ⁠क्या इस तरह के हथियार रखने वाले व्यक्ति से लोगों की सुरक्षा को खतरा नहीं है।

बिना नाम लिए राजा भैया पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा कि जिस व्यक्ति पर यह आरोप है उनका ऑडियो भी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है जिसमे उन्होंने गोली चलाने की बात स्वीकार करने के साथ ही यह भी धमकी दी है कि फिर से गोली चला देंगे।


आगे उन्होंने लिखा, 'इतने संगीन अपराध की जानकारी देने के बाद मुझे उम्मीद थी कि सुरक्षा एजेंसियां मुझे सुरक्षा प्रदान करेंगी और न्याय के हित में लोगों की सुरक्षा का ख्याल करते हुए ऐसे संगीन अपराध की तत्परता से जांच करेंगी। लेकिन क्या यहाँ अपराध से ज़्यादा व्यक्ति महत्वपूर्ण है? वह व्यक्ति जिसके पास राजनीतिक दल का कवच है। अपने दल में लोगों को पद देकर, कार्यकर्ताओं को भड़काकर मेरे ख़िलाफ़ माहौल बना रहा है जिससे मेरी और मेरी बेटियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।'

घर से निकाला बाहर

कुछ लोग मेरे घर छोड़ने की बात कर रहे हैं। मैं यही कहना चाहती हूँ मेरा कोई एक ऑडियो है क्या जिसमे मैंने किसी को गोली मारने की धमकी दी हो? लेकिन अभी इसका भी कोई संबंध उस अपराध से नहीं है जिसके सबूत मैंने दिए हैं। केवल जानकारी के लिये साझा कर रही हूँ ताकि लोग गुमराह न हों। मैंने स्वेच्छा से घर नहीं छोड़ा था, बल्कि अवध रिश्तों के ख़िलाफ़ सच बोलने और प्रतिरोध करने के कारण मुझे गोली फिर से चलाने की धमकी दी गई और हमें घर से बाहर निकाला गया। वजह केवल एक ही थी, जो अब कई तस्वीरों से साफ़ तौर पर उजागर हो चुकी है।

सीबीआई को मामला सौंपने की मांग

हथियारों के बारे में पूछते हुए उन्होंने कहा, 'अवैध हथियारों का जखीरा कहाँ से आया। क्या इसका किसी आपराधिक गिरोह से संबंध है? मेरे पास अवैध हथियारों के ठोस इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य हैं, जिन्हें मैंने संबंधित जांच एजेंसियों को सौंप दिया है, अतः अनुरोध है कि इन साक्ष्यों का वैज्ञानिक तरीके से मिलान कराते हुए त्वरित फोरेंसिक जाँच करायी जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंपी जाये ताकी लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ न हो।'

 

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता को BJP कार्यकर्ताओं ने पहनाई साड़ी, वहज क्या रही?

बेटियों की सुरक्षा की मांग की

बेटियों की सुरक्षा की मांग करते हुए उन्होंने लिखा, 'नवरात्रि का पावन अवसर है मुझे उम्मीद है न्याय, सत्य और बेटियों की पुकार को माननीय प्रधानमंत्री जी, केंद्रीय गृहमंत्री जी और माननीय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी सुनेंगे। मेरे पास राजनीतिक दल नहीं है। मैं निजी स्वार्थ के लिए नेताओं कार्यकर्ताओं का उपयोग नहीं कर सकती लेकिन मेरे पास सत्य की शक्ति है। ⁠इस देश में एक निष्पक्ष जाँच संभव है या नहीं यह संस्थाओं, क़ानून और क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों को तय करना है। मेरी और मेरी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएl'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap