logo

ट्रेंडिंग:

कोरोना काल में बंद थे स्कूल, राजस्थान में हो गया 2000 करोड़ का मिड-डे मील घोटाला

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने कोविड-19 महामारी के दौरान किए गए 2000 करोड़ रुपये के मिड-डे मील घोटाले का खुलासा किया है।

students having mid day meal at school

स्कूल में खाना खाते बच्चे, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को ऐसा चौंकाने वाला घोटाला उजागर किया, जिसे जानकर लोगों की आँखें फटी की फटी रह गईं। ACB ने बताया है कि कोविड-19 महामारी के जब सारे स्कूल बंद थे, उस समय कई अधिकारियों और सप्लायर्स ने मिलकर मिड-डे मील योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया। अब इस मामले में ACB ने एफआईआर दर्ज की है, जिसमें कई निजी कंपनियों और कॉनफैड के नाम शामिल हैं। अनुमान है कि इस घोटाले में कम से कम 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

 

इस मामले में जब भ्रष्टाचार की शिकायत ACB तक पहुंची तब इस मामले की जांच शुरू की गई। जांच में जो तथ्य सामने आए, उन्होंने सबके होश उड़ा दिए। अब इस केस में 21 अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें- कौन थे सपा विधायक विजय सिंह गोंड, जिन्हें कहा जाता था 'आदिवासियों का पितामह'


कैसे हुआ मिड-डे मील घोटाला?

 

कोरोना काल के दौरान जब स्कूल बंद थे और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन संचालित की जा रही थी, तब  स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को मिड-डे मील वाला भोजन नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में सरकार ने मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों को घर-घर दाल, तेल, मसाले आदि का फूड कॉम्बो उपलब्ध कराने का फैसला लिया था। इन राशन सामग्री को बच्चों के घर तक पहुँचाने की जिम्मेदारी कॉनफैड को सौंपी गई थी। एसीबी की जांच में सामने आया है कि कॉनफैड के अधिकारियों ने योजना के नियमों को ताक पर रखकर अपनी पसंदीदा फर्मों को टेंडर दिए, जबकि योग्य फर्मों को नजरअंदाज किया गया। 

 

योजना को लागू करने में हुई गड़बड़ी और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि फर्जी बिलों के आधार पर सरकार से बड़ी रकम वसूली गई। साथ ही, संबंधित कंपनियों ने फर्जी ट्रांसपोर्टरों और सप्लायर्स का एक नेटवर्क खड़ा करके इस मिड-डे मील घोटाले को अंजाम दिया।

 

यह भी पढ़ें- 10 मिनट डिलीवरी मॉडल ने ले ली युवक की जान, अब मुआवजा मांग रहे लोग

कितनी बड़ी रकम का हुआ घोटाला?

 

एसीबी के अनुसार, इस पूरे मामले में लगभग 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। इस संबंध में एसीबी ने कुल 21 अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। हालांकि, जांच अभी जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस घोटाले में और कितने लोग शामिल हैं लेकिन इतना स्पष्ट हो चुका है कि इस भ्रष्टाचार से राजस्थान के राजकोष को करीब 2000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap