राजस्थान के जयपुर से एक भीषण सड़क हादसे की घटना होने खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जयपुर-अजमेर हाइवे पर दूदू जिले में रोडवेज बस के टायर फटने से बस बेकाबू हो गई और कार से जा टकराई, जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 14 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। कार में सवार सभी लोग महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।
टायर फटने से बस हुई बेकाबू
इस मामले पर दूदू डीएसपी दीपक खंडेलवाल ने बताया की ‘आज एक रोडवेज बस का टायर फटने के बाद वह डिवाइडर से टकराकर सड़क के गलत साइड पर चली गई।’
डीसीपी खंडेलवाल ने आगे बताया कि ‘इसके बाद बस ने एक कार को टक्कर मार दी और उसे कुचल दिया। इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई।’
यह भी पढ़ें: MP के शिवपुरी में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव अभियान जारी
बताया गया है कि रोडवेज बीएस अजमेर जा रही थी और गाड़ी जयपुर की तरफ आ रही थी। घटना के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। साथ इस टक्कर के बाद बचाव कार्य के लिए पुलिस को क्रेन की मदद लेनी पड़ी। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी मृतक पुरुष हैं और कोटड़ी इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। इन मृतकों की पहचान दिनेश रेगर, नारायण, बबलू मेवाड़, किशन, रविकांत, प्रमोद सुथार, बाबू रेगर और प्रकार के मेवाड़ के रूप में की गई है। वहीं बस में सवार घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।