logo

ट्रेंडिंग:

डॉलर, सोना-चांदी और 1.47 करोड़ नकद, मंदिर की दानपेटी से निकला खजाना

तमिलनाडु के इस मंदिर को दानपेटी से 1.47 करोड़ रुपये नकद, 98 ग्राम सोना, 4 किलो और 100 ग्राम चांदी और 162 विदेशी मुद्राएं मिली है। जानिए किस मंदिर को मिला इतना दान।

Ramanathaswamy Temple donation latest update

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

तमिलनाडु के रामेश्वरम में स्थित रामनाथस्वामी मंदिर के दानपात्र की हालिया गिनती ने सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में मंदिर के दानपात्र की गिनती की गई, जिसमें 1,47,42,943 रुपये लगभग 1.47 करोड़ रुपये नकद, 98 ग्राम सोना, 4 किलो 100 ग्राम चांदी और 162 विभिन्न विदेशी मुद्राएं मिलीं। यह गिनती मंदिर के पूर्वी गोपुर मंडप में मंदिर कर्मचारियों और स्वयंसेवकों की उपस्थिति में की गई। रामनाथस्वामी मंदिर, भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है और चार धाम यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है और अपनी ऐतिहासिक व आध्यात्मिक महत्ता के लिए प्रसिद्ध है।

 

मंदिर में दान का महत्व

रामनाथस्वामी मंदिर में देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु आते है जो नकद, सोना, चांदी और विदेशी मुद्राएं दान करते है जो श्रद्धालुओं की गहरी आस्था और भक्ति को दर्शाती हैं। 162 विदेशी मुद्राएं इस बात का संकेत हैं कि मंदिर में न केवल भारतीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालु भी दान करते हैं। पहले भी तिरुपति जैसे मंदिरों में विदेशी मुद्राएं जैसे मलेशियाई रिंगिट और अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुई हैं और यहां भी ऐसा ही देखा गया है। मंदिर प्रशासन ने बताया कि इस दान का इस्तेमाल मंदिर का रखरखाव और मरम्मत, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं- जैसे पेयजल, स्वच्छता, और आवास के लिए किया जाएगा। इसके अलावा सामाजिक पहल, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और गरीबों की सहायता के लिए भी किया जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें: अप्रैल में ही 40 डिग्री के पार पहुंचेगा तापमान, 14 राज्यों में अलर्ट

अन्य मंदिरों में कितना हुआ दान?

  • बेंगलुरु के राघवेंद्र मंदिर में मार्च 2025 में महज 30 दिनों में 3,48,69,621 रुपये नकद, 1 किलो चांदी, और 32 ग्राम सोना दान किया गया। 
  • राजस्थान के सांवरिया जी मंदिर में वर्ष 2022 को दान में 4.90 करोड़ रुपये नकद और 2 किलो सोना प्राप्त हुआ।
  • इंदौर के खरजाना मंदिर में वर्ष 2023 को 33 लाख रुपये नकद, विदेशी मुद्राएँ, और सोने-चांदी के आभूषण का दान किया गया। 
  • वर्ष 2021 में तिरुपति बालाजी मंदिर में 157 देशों की मुद्राएँ प्राप्त हुईं, जिनमें पाकिस्तानी रुपये भी शामिल थे दान किए गए।
  • अन्य मंदिरों की तुलना में रामनाथस्वामी मंदिर का दान मध्यम स्तर का है लेकिन विदेशी मुद्राओं की संख्या इसकी दुनिया में अलग पहचान को दर्शाती है। 

यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक का आरोपी संजीव मुखिया गिरफ्तार, 11 महीने से था फरार

मासिक दान की गिनती

रामनाथस्वामी मंदिर प्रशासन हर महीने दान पेटियों की गिनती करता है और इस बार यह प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी हो गई। मंदिर अधिकारी ने बताया कि विदेशी मुद्राओं सहित महत्वपूर्ण योगदान, बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय टूरिस्ट को दर्शाता है।

Related Topic:#Tamilnadu News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap