logo

ट्रेंडिंग:

1 साल में 30 बार दुबई की ट्रिप, लाखों की कमाई, ऐसे पकड़ी गई रान्या राव

DGP रैंक के आईपीएस अधिकारी की सौतेली बेटी रान्या राव को लेकर नए और चौंकाने वाले मामले सामने आए है। जांच में पता चला है कि पिछले साल राव 30 बार दुबई गई थी। 

Ranya Rao latest updates

रान्या राव, Photo Credit: X/Social Media

डीजीपी रैंक के IPS अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव को बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि उनके पास से 14 किलो सोना बरामद किया गया है। रान्या राव न केवल पुलिस ऑफिसर की बेटी है बल्कि कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस भी हैं।

 

दरअसल, रान्या दुबई से लौट रही थीं और चेकिंग के दौरान रान्या के पास से 14 किलो सोना और 800 ग्राम सोने के गहने मिले है। बताया जा रहा है कि वह 15 दिनों के भीतर 4 बार दुबई जा चुकी थीं। रान्या को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब जैसे-जैसे मामले की जांच आगे बढ़ रही है, नए और चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: फिल्मों से सोने की तस्करी तक कैसे पहुंचीं अभिनेत्री रान्या राव?

12 से 13 लाख कमाती थी रान्या

जांच में पता चला है कि पिछले साल राव 30 बार दुबई गई थी। अपनी हर यात्रा पर, वह कई किलो सोना लेकर वापस आई। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि राव को तस्करी के सोने के हर किलोग्राम के लिए 1 लाख रुपये मिलते थे। इस तरह, उसने हर यात्रा में लगभग 12-13 लाख रुपये कमाए।

 

जांच में यह भी पता चला है कि एक्ट्रेस ने तस्करी के कामों के लिए बार-बार जैकेट और कमर बेल्ट का इस्तेमाल किया। वह अपनी यात्राओं के दौरान भी एक ही जैकेट और बेल्ट का बार-बार इस्तेमाल करती थी। राव की गिरफ्तारी के दौरान भी उसने वहीं जैकेट और बेल्ट पहना हुआ था। 

 

यह भी पढ़ें; रान्या राव: पिता IPS, बेटी हिरोइन लेकिन गोल्ड स्मगलिंग में गिरफ्तार

अधिकारियों के रडार पर थी रान्या

दरअसल, रान्या राव लगातार अपनी दुबई की यात्राओं की वजह से अधिकारियों के रडार पर थीं। बुधवार को जब वह एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच से गुजरने वाली थीं, तभी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया।

 

रोके जाने के बाद राव ने बताया कि वह आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की बेटी हैं, जो डीजीपी (कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) के पद पर तैनात हैं। हालांकि, पूर्व खुफिया जानकारी के कारण उनकी तलाशी ली गई और सोना बरामद किया गया।

 

यह भी पढ़ें: 'डब्बा कार्टेल' में नौकरानी बनकर छाईं निमिषा, जानें कौन हैं

पिता ने झाड़ा पल्ला

मामले में कुल जब्ती 17.29 करोड़ रुपये की है, जिसमें 4.73 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल है। इस बीच, रामचंद्र राव ने अपनी बेटी की गिरफ्तारी पर आश्चर्य व्यक्त किया। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, उन्होंने कहा, 'जब मीडिया के माध्यम से ऐसी घटना मेरे संज्ञान में आई तो मैं भी स्तब्ध और हताश हो गया था, मुझे इनमें से किसी भी चीज की जानकारी नहीं थी और किसी भी अन्य पिता की तरह, मैं भी स्तब्ध था। वह हमारे साथ नहीं रह रही है, वह अपने पति के साथ अलग रह रही है, कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण उनके बीच कुछ समस्याएं थी। वैसे भी, कानून अपना काम करेगा, मेरे करियर में कोई काला धब्बा नहीं है। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता।'

Related Topic:#Ranya Rao

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap