संजय सिंह, पटना: दानापुर के पूर्व आरजेडी विधायक रीतलाल यादव की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पटना पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है कि रीतलाल संगठित अपराधिक गिरोह चलाते हैं। इससे उन्होंने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट ईडी को सौंप दी है। अब ईडी पूर्व विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी। पुलिस ने रीतलाल और उसके गिरोह के खिलाफ चार्जशीट भी दायर किया है।
एसआईटी ने जब रीतलाल की संपत्ति को खंगालना शुरू किया तो पता चला कि उन्होंने सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर रखा है। दानापुर में कई महंगी ज़मीन इनके और इनके रिश्तेदारों के नाम पर है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि रीतलाल और उनके सहयोगियों ने जबरन कोथावावं मौजा में तीन एकड़ गैर मजरुआ सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उनके डर से दानापुर के लोग मुंह नहीं खोलते हैं। जांच रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि मुस्तफापुर मौजा में इसने 76 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर दबंगई से 16 दुकानों का निर्माण कराया। इन दुकानों से भाड़ा भी वसूला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट: अल-फलाह के हॉस्टल से मिले 18 लाख रुपये किसके हैं?
दानापुर से थे RJD उम्मीदवार
रीतलाल यादव हाल ही में हुए संपन्न विधानसभा चुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार थे। इसके खिलाफ बीजेपी की ओर से रामकृपाल यादव चुनाव लड़ रहे थे। रीतलाल के प्रचार में लालू भी मैदान में उतरे थे। चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी की हार हो गई थी। रीतलाल इन दिनों केंद्रीय कारागार भागलपुर में बंद है।
हर्ष फायरिंग पर डिप्टी सीएम को घेरा
लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिन्हा पांचवीं बार चुनाव जीते हैं। उन्हें दूसरी बार डिप्टी सीएम बनने का मौका मिला है। डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार जब वे बड़हिया लौटे तो उनके समर्थकों ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया। इस दौरान हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसको लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी। इस बीच आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता अरुण यादव ने आरोप लगाया है कि लखीसराय के बड़हिया में डिप्टी सीएम के रोड शो में उनके समर्थकों की ओर से सड़कों पर बंदूक से फायरिंग कर हर्ष मनाया गया।
उनके मुताबिक उन्होंने कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाई। इधर बीजेपी समर्थकों का कहना है कि पटाखे को बंदूकनुमा उपकरण में रखकर चलाया गया था। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का कहना है कि इसका वीडियो कई लोगों के पास है। हर्ष फायरिंग की बात पूरी तरह अफवाह है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में जाबिर और हमीद को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था। जांच में यह पता चला कि यह बंदूक दियारा क्षेत्र में जंगली जानवरों को भगाने के काम में आता है।
खगड़िया में बीजेपी नेता को गोली मारी
बीजेपी जिला कार्यसमिति के सदस्य दिलीप सिंह को बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। गोली उनके कंधे में लगी। तत्काल उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय रेफर किया गया है। खगड़िया एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई।
यह भी पढ़ें: 'एक ही विधानसभा से 20 हजार नाम गायब', सपा सांसद के चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप
घायल बीजेपी नेता ने जमीन की खरीद बिक्री के साथ-साथ अन्य काम भी करते थे। पुलिस को संदेह है कि इसी विवाद के कारण उन्हें गोली मारी गई है। पुलिस ने एक सवाल के जवाब में बताया कि यह घटना राजनीतिक कारणों की वजह से नही घटी है। घटना में शामिल अपराधियों को जल्द पकड़ा जाएगा।