logo

ट्रेंडिंग:

संभल में ‘ब्लू ड्रम’ जैसा मर्डर, पति को काटकर थैलियों में भरा, पत्नी पर शक

सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस को पत्नी पर शक हुआ। शादी 15 साल पहले हुई थी। बच्ची ने बताया कि कुछ लोग घर पर आते थे।

news image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

संभल जिले के चंदौसी में एक बहुत ही खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना उस 'ब्लू ड्रम मर्डर केस' से मिलती-जुलती है, जो कुछ समय पहले मेरठ में हुआ था। पुलिस के मुताबिक, 15 दिसंबर को चंदौसी के पटरौआ रोड पर स्थित ईदगाह के पास पॉलीथीन की थैलियों में एक शख्स के कटे हुए शरीर के टुकड़े मिले। हाथ, पैर और सिर अलग-अलग काटकर फेंके गए थे। शरीर इतना बुरी तरह कटा हुआ था कि शुरू में पहचान करना मुश्किल हो गया।

 

पुलिस को एक हाथ पर 'राहुल' नाम उकेरा हुआ दिखा। जांच के बाद पता चला कि यह चंदौसी के चुन्नी मोहल्ले में रहते थे और जूते का व्यापार करते थे और उनकी उम्र 40 वर्ष थी। राहुल की पत्नी रूबी ने 18 नवंबर को ही थाने में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पूछताछ में रूबी के बयान में कई तरह की गड़बड़ियां निकलीं। सीसीटीवी और मोबाइल की जांच से पुलिस को शक हुआ। फिर पुलिस ने रूबी, उसके प्रेमी गौरव और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया।

 

यह भी पढ़ेंः पूर्व IG अमर सिंह चहल घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती, सुसाइड का शक

15 साल पहले हुई शादी

राहुल और रूबी की शादी को 15 साल हो चुके थे। उनके दो बच्चे हैं। 12 साल का बेटा और 10 साल की बेटी।

बेटी ने पुलिस को बताया कि मम्मी-पापा अक्सर झगड़ा करते थे। तीन लोग घर पर आते थे और कभी-कभी उसे चॉकलेट भी देते थे। बच्ची रोते हुए बोली, 'मम्मी भी इसमें शामिल है... सबको फांसी होनी चाहिए।'

 

रविवार को पुलिस ने राहुल के घर से कई अहम सबूत बरामद किए। एक पलंग का पाया, स्कूटर, बैग, टॉयलेट ब्रश, लोहे की रॉड और इलेक्ट्रिक हीटर। फॉरेंसिक टीम का मानना है कि हत्या घर के अंदर ही हुई और फिर शरीर को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह फेंका गया।

 

यह भी पढ़ें: 'एक भी मौत नहीं, 78 गिरफ्तार,' कोडीन पर SP को विधानसभा में घेर गए CM योगी

शरीर के कुछ हिस्से नहीं मिले

अभी तक राहुल का सिर और कुछ अन्य हिस्से नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि यह हत्या मेरठ के मुस्कान केस की तरह प्लान की गई थी। पुलिस अभी पूरी जांच कर रही है और जल्द ही आधिकारिक जानकारी देगी। पूरा इलाका इस खौफनाक घटना से सन्न रह गया है।

Related Topic:#Crime News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap