logo

ट्रेंडिंग:

संदीप लाठर आत्महत्या मामले में IPS पूरन कुमार की पत्नी सहित चार पर FIR दर्ज

सूत्रों के मुताबिक संदीप लाठर आत्महत्या मामले में उनके परिवार की शिकायत पर वाई पूरन कुमार की पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।

amneet p kaur and sandeep lather । Photo Credit: Social Media

अमनीत पी कौर और संदीप लाठर । Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर आत्महत्या मामले ने नया मोड़ ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक, दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार की पत्नी और आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार, उनके विधायक साले अमित रतन, जेल में बंद गनमैन सुशील कुमार और एक अन्य पर सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला एएसआई संदीप की पत्नी संतोष की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी वीरेंद्र ने बुधवार शाम संदीप के परिजनों को एफआईआर दर्ज होने की सूचना दी। इसके बाद परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने पर सहमति जताई। एएसआई संदीप लाठर का शव अब पीजीआई के डेड हाउस में रखा गया है, जहां से गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव जुलाना (जींद) लाया जाएगा। वहीं, दोपहर में अंतिम संस्कार होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ेंः 25 साल पहले 2.5 लाख की नौकरी छोड़कर IPS बने थे वाई पूरन कुमार

छोड़ा था वीडियो और सुसाइड नोट

मंगलवार को रोहतक साइबर सेल में तैनात एएसआई संदीप लाठर ने अपने मामा के खेत में बने कमरे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले उन्होंने छह मिनट 28 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड किया और चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा था।

वीडियो में संदीप ने कहा, ‘आज भगत सिंह जिंदा होते तो उन्हें शर्म आती कि हम किन लोगों के लिए लड़े। मैं भगत सिंह का फैन हूं। सक्षम हूं, जमींदार का बेटा हूं। ईमानदारी की लड़ाई में अपनी पहली कुर्बानी देने जा रहा हूं। मुझे फक्र है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ा। अलविदा दोस्तों, अगले जन्म में भी ऐसी ही लड़ाई लड़ेंगे।’

पूरन कुमार की मौत से जुड़े तार

बता दें कि आईपीएस अधिकारी और आईपीएस वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उनके शव का पोस्टमार्टम आठ दिन बाद हुआ था। ठीक उसी घटना के आठवें दिन, यानी 15 अक्टूबर को, उनके अधीन काम कर चुके एएसआई संदीप ने भी अपनी जान दे दी।

 

सुसाइड नोट में संदीप ने दिवंगत आईपीएस पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि पूरन कुमार ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों को संरक्षण दिया, आईजी कार्यालय में मनमाने तबादले किए और ईमानदार अफसरों को दबाव में रखा। नोट में कुछ अन्य बड़े नामों का भी जिक्र किया गया है।

परिवार ने की न्याय की मांग

बुधवार सुबह संदीप लाठर के परिजनों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। परिवार का आरोप था कि जब तक आरोपितों पर कार्रवाई नहीं होगी, वे पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। देर शाम सीएम के ओएसडी एफआईआर की कॉपी लेकर पहुंचे और परिवार को भरोसा दिलाया कि मामले की जांच तेजी से और पारदर्शी तरीके से होगी।

गांव में मातम

एएसआई संदीप लाठर के पैतृक गांव जुलाना (जींद) में शोक का माहौल है। ग्रामीणों और सहकर्मियों ने संदीप को ‘ईमानदार और साहसी पुलिसकर्मी’ बताया है। उनका कहना है कि संदीप भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर आवाज उठाते थे और इसी कारण वे कई वरिष्ठ अधिकारियों के निशाने पर आ गए थे।

 

यह भी पढ़ेंः सुशांत के जीजा, बिहार से नाता; हरियाणा के ऐक्टिंग DGP ओपी सिंह कौन हैं

 

रोहतक पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद आईएएस अमनीत पी. कुमार, पंजाब के विधायक अमित रतन, सुशील कुमार और एक अन्य व्यक्ति से पूछताछ की जाएगी। जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। वहीं, यह भी संभावना जताई जा रही है कि आईपीएस पूरन कुमार और एएसआई संदीप की आत्महत्याओं को जोड़कर सीबीआई जांच की मांग उठ सकती है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap