कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक इंटरनेशनल स्कूल से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। स्कूल के सीनियर लड़कों पर आरोप लगा है कि इन्होंने अपने एक जूनियर को नंगा करके उसे सबके सामने नचवाया था। सीनियर छात्रों ने बच्चे को केवल टॉर्चर ही नहीं किया बल्कि उसके साथ मारपीट भी की है। पुलिस ने नाबालिग लड़के के साथ रैगिंग और यौन उत्पीड़न के मामले में स्कूल के 6 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हॉस्टल वार्डन को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, 15 वर्षीय लड़के को छात्रावास के 6 सीनियर छात्र कई दिनों से उसे परेशान कर रहे थे। 3 सितंबर को सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर लड़के के कपड़े उतार दिए और उसे नंगा करके नाचने के लिए मजबूर किया। जब उसने ऐसा नहीं किया तो उसे स्टील के हैंगर से पीटा गया। अगली रात भी लड़के के साथ उसी तरह का बर्ताव किया गया। 5 और 6 सितंबर को सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर उस पर गर्म और ठंडा पानी डालकर उसे परेशान किया।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पोस्ट और 200 लोगों पर FIR; शाहजहांपुर में क्या हुआ है?
वार्डन से शिकायत
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पीड़ित ने वार्डन से शिकायत की थी लेकिन वार्डन ने इसे मामूली बात समझकर नजरअंदाज कर दिया। बाद में उन्होंने लड़के के माता-पिता को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी और शिकायत दर्ज कराई। वार्डन को लापरवाही बरतने और घटना की जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई न करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।' पुलिस ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल घटना के मामले में पूछताछ के लिए पेश हुए हैं।
पुलिस ने घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं, जिनमें आपराधिक धमकी और यौन उत्पीड़न जैसे आरोप शामिल हैं।