logo

ट्रेंडिंग:

यूपी के इस जिले में 15 जनवरी तक स्कूल बंद, प्रशासन ने जारी किया सख्त आदेश

गौतम बुद्ध नगर में 15 जनवरी तक 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। सभी स्कूलों को आदेश का कड़ाई से पालन करना होगा। उल्लंघन करने पर सख्त एक्शन लेने की बात कही गई है।

Noida School News

सांकेतिक फोटो। (AI Generated Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में 15 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। जिला प्रशासन के आदेश के बाद 8वीं तक के सभी स्कूल इस दौरान बंद रहेंगे। कड़ाके की ठंड के कारण प्रशासन ने यह फैसला लिया है। गौतम बुद्ध नगर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने बताया कि यह फैसला जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश के पालन के तहत लिया गया है।

 

जिला प्रशासन का यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड समेत सभी बोर्ड के नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों पर लागू होगा। अगर किसी स्कूल ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग कड़ा ऐक्शन लेगाा। शिक्षण संस्थानों को सख्ती से आदेश का पालन करना होगा।  

 

यह भी पढ़ें: केरल के मलयालम बिल पर कर्नाटक को आपत्ति क्यों? दो राज्यों की तकरार की पूरी कहानी

 

 

यूपी में आगे कैसा रहेगा मौसम

यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को धूप खिली। मगर तेज हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। इस कारण न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहा है। कहीं-कहीं कोहरा देखने को मिला।

 

यह भी पढ़ें: '1000 से ज्यादा सुसाइड बॉम्बर तैयार', मसूद अजहर का धमकी वाला ऑडियो वायरल

 

प्रयागराज, कानपुर और आगरा जिले में दृश्यता शून्य के करीब रही। मौसम विभाग का कहना है कि ठंड का कहर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। आईएमडी के मुताबिक 13 जनवरी और 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। 13 और 14 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की संभावना है।

Related Topic:#UP News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap