मध्य प्रदेश में एक पति-पत्नी की कथित आत्महत्या के मामले ने दिल्ली तक सनसनी फैला दी है। जिस कपल की लाश पाई गई है उसका कनेक्शन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी रहा है। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा की लाश घर में ही लटकते हुई मिली। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। मनोज परिवार के घर पर ईडी ने 5 दिसंबर को छापा मारा था। मनोज परवार इससे पहले तब चर्चा में आए थे जब उनके बच्चों ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को अपना गुल्लक सौंपा था। अब कांग्रेस नेता भी इस मामले को लेकर चौकन्ने हो गए हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है वह मनोज परमार के घर जा रहे हैं।
हाल ही में 5 दिसंबर को ईडी ने आष्टा और इंदौर में मनोज परमार के घर पर छापा मारा था। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान ईडी ने चल और अचल संपत्तियों से जुड़े कई दस्तावेज भी जब्त किए थे। कांग्रेस के नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाए हैं कि मनोज परमार के घर ईडी की रेड इसलिए डाली गई क्योंकि उसके बच्चों ने राहुल गांधी को अपनी गुल्लक भेंट की थी। दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा है कि माता-पिता की मौत के बाद अनाथ हुए बच्चों का वह ख्याल रखेंगे।
छापेमारी में क्या हुआ था?
मनोज परमार के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि सुसाइड नोट में क्या लिखा गया है। दिग्विजय सिंह ने मनोज परमार के घर हुई ईडी की छापेमारी का पंचनामा ट्विटर पर शेयर किया है। इसके मुताबिक, ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर संजीत कुमार साहू की अगुवाई में मनोज परमार के घर पर ईडी की छामेपारी हुई थी। इस दौरान पूरे घर की तलाशी ली गई थी और मनोज परमार का बयान भी दर्ज किया गया था।
ईडी ने अपनी छापेमारी में कुल चार प्लॉट की फ्रीज कर लिया था। ये चारों सीहोर में ही हैं। ईडी ने छापेमारी के बाद मनोज परमार को यह भी कहा था कि जब तक ईडी का अगला आदेश नहीं हो जाए, तब तक वह इन संपत्तियों को किसी और के नाम नहीं कर सकते हैं। इसी छापेमारी में कई संपत्तियों से जुड़े कागजात और मनोज परमार के फोन को भी ईडी ने जब्त कर लिा थआ।
जीतू पटवारी ने जांच की मांग
इस मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि वह मनोज परमार के घर जा रहे हैं। उन्होंने X पर लिखा है, 'नफरत और बदले की इस कार्रवाई की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं! निर्मला सीतारमण जी, संसद में नरेंद्र मोदी सत्या की हत्यारी करतूत पर बयान दें और देश को बताएं कि ईढी कैसे सरकारी इशारे पर अब हत्याएं कर रही है। ईडी के दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल हत्या का मुकदमा दर्ज करे। स्वतंत्र संवैधानिक संस्थाओं का जानलेवा दुरुपयोग बंद करें। दुख की इस घड़ी में कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। न्याय के लिए हम निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे।'