logo

ट्रेंडिंग:

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में बंद किए गए 7 पर्यटन स्थल फिर से खुले

जम्मू-कश्मीर में सोमवार को 7 बंद पड़े पर्यटन स्थलों को फिर से खोल दिया गया। यह मंजूरी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी है।

Kashmir Seven place reopen

मनोज सिन्हा। Photo Credit- (@OfficeOfLGJandK)

जम्मू-कश्मीर में अब स्थितियां सामान्या होने लगी हैं। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी में पर्यटन लगभग ठप पड़ गया था लेकिन अब जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पर्यटन को लेकर बड़ा फैसला किया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को घाटी के 7 बंद पड़े पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने की मंजूरी दे दी है। उनके इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है।

 

एकीकृत मुख्यालय में हुई बैठक के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर पर्यटन स्थल खोले गए हैंमनोज सिन्हा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'यूएचक्यू में आज हुई बैठक में गहन सुरक्षा समीक्षा और चर्चा के बाद, मैंने कश्मीर और जम्मू संभागों में और अधिक पर्यटन स्थलों को फिर से खोलने का आदेश दिया है, जिन्हें एहतियात के तौर पर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था'

 

यह भी पढ़ें: '3 साल में 241 करोड़ लिए हैं', फंडिंग पर प्रशांत किशोर ने दिया जवाब

50 पर्यटन स्थल हो गए थे बंद

उपराज्यपाल प्रशासन ने 22 अप्रैल को पहलगाम क्षेत्र के बैसरन में हुए आतंकवादी हमले के बाद लगभग 50 पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया थाबैरसन में भारी हथियार लिए आतंकवादियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी - जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे

 

यह भी पढ़ें: मनुस्मृति के किस श्लोक का हवाला देकर HC ने रेप के आरोपी को नहीं दी बेल

ये 7 पर्यटन स्थल खोले गए

कश्मीर संभाग में जिन सात पर्यटन स्थलों को फिर से खोला गया, उनमें अरु घाटी, राफ्टिंग प्वाइंट यानर, अक्कड़ पार्क, पादशाही पार्क और कामन पोस्ट शामिल हैंउपराज्यपाल ने जम्मू संभाग के पांच पर्यटन स्थलों को भी फिर से खोलने का आदेश दिया थाइनमें रामबन में दागन टॉप, कठुआ में धागर और रियासी के सलाल में शिव गुफा शामिल हैंउपराज्यपाल प्रशासन ने जून में पहलगाम के कुछ हिस्सों समेत 16 पर्यटन स्थलों को फिर से खोल दिया था

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap