दिल्ली में 35 टुकड़े होने वाली श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर का मुंबई में निधन हो गया है। श्रद्धा के पिता की हार्ट अटैक से मौत हुई है। वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ वसई इलाके में रहते थे। बता दें कि 18 मई, 2022 को दिल्ली के महरौली इलाके में एक घर में उसके बॉयफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला हत्या कर दी थी। श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने उसके शरीर के 35 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रखा फिर कई दिनों तक पास के जंगल और अन्य जगहों पर शव के टुकड़े फेंकना शुरू कर दिया था।
हत्या का खुलासा 24 नवंबर, 2022 को हुआ था। विकास वालकर पिछले तीन सालों से दिल्ली पुलिस के साथ अपनी बेटी की हत्या के मामले को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे थे। दरअसल, श्रद्धा का शव अभी तक परिवार को नहीं सौंपा गया। श्रद्धा के पिता अपनी बेटी की निर्मम हत्या से सदमे में थे। वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने के लिए उसके शव के बचे हुए टुकड़ों का इंतजार कर रहे थे लेकिन उनकी अंतिम इच्छा पूरी न हो सकी। रिपोर्ट में बताया गया है कि विकास अपनी बेटी की अस्थियां मिलने में हो रही देरी से बेहद उदास थे।
यह भी पढ़ें: क्या वाकई हथकड़ी-बेड़ियां लगाकर डिपोर्ट करना अमेरिका की नीति है? समझिए
श्रद्धा वालकर केस
आफताब पूनावाला पर 18 मई, 2022 को अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या करने और फिर उसके शव को टुकड़ों को काटने का आरोप है। पूनावाला पर आरोप है कि उसने उसके शव को टुकड़ों को काटकर दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने किराए के घर में करीब तीन हफ्ते तक फ्रिज में रखा। बाद में पकड़े जाने से बचने के लिए उसने शव के टुकड़ों को दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। चार्जशीट में कहा गया है कि पूनावाला ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी।