logo

ट्रेंडिंग:

तौकीर रजा की बहू निदा खान ने बताया ससुर से जान का खतरा, जारी की VIDEO

तौकीर रजा की बहू निदा खान ने अपने ससुर और उनके समर्थकों के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। निदा ने कहा है कि भविष्य में अगर उसे कुछ होता है तो उसका जिम्मेदार तौकीर रजा होगा।

tauqeer raza nida khan

निदा खान और तौकीर रजा। Photo Credit- Social Media

पिछले महीने 26 सितंबर को उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' अभियान के दौरान हिंसा हुई थी। इस हिंसा के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा हैं। तौकीर रजा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। तौकीर के इस बार चर्चा में आने की वजह हिंसा से जुड़ी खबर नहीं बल्कि उनकी बहू है।

 

दरअसल, ताकीर रजा की बहू का नाम निदा खान है। निदा खान ने अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। इसके लिए निदा ने प्रशासन से एक खास अपील भी की है। निदा खान ने दावा करते हुए कहा है कि अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो इसके जिम्मेदार तौकीर रजा और उनके खानदान होगा। निदा खान ने दावा किया है कि उन्हें कुछ दिनों से धमकियां मिल रही हैं।

 

यह भी पढ़ें: आवाज लगाते रहे परिजन, नहीं खोला गेट! डॉक्टर के दरवाजे पर किसान की मौत

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इसको लेकर तौकीर की बहू निदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि निदा खान का अपने ससुराल के खिलाफ घरेलू विवाद के चलते एक केस चल रहा है। निदा ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

 

 

 

निदा खान किया दावा

निदा खान अपनी वीडियो में दावा किया है कि उन्हें लगातार तौकीर से जुड़े हुए लोग 26 सितंबर की घटना के बाद धमकियां दे रहे हैंउन्होंने कहा कि उन्हें विदेशी नंबरों से फोन करके और सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी जा रही हैनिदा ने दावा किया है कि घर से बाहर जाने पर कुछ लोग इनका पीछा भी करते हैं

 

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: SDM ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, बदले में मिला पलटवार

 

वीडियो में तौकीर रजा की बहू निदा ने कहा है कि उनकी शादी दरगाह आला हजरत खानदान में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही विवाद हो गया था। शादी से जुड़ा केस अभी कोर्ट में विचाराधीन है। निदा ने कहा कि इन 10 सालों में बहुत कुछ हुआ। उन पर हमला किया गया। 26 सितंबर को जो हिंसा हुई, उसको लेकर निदा ने कहा कि ये बहुत ही संवेदनशील मामला था, इसलिए वो चुप रहीं और कुछ भी बोलने से हिचक रही थीं। हालांकि, जब तौकीर के समर्थक नहीं हिचकते हैं, ना ही डरते हैं, इसलिए अब सामने आना पड़ा।

 

तौकीर रजा के आव्हान पर 26 सितंबर को जुमे के दिन बरेली में हिंसा हुई थीइस मामले में मौलाना तौकीर समेत 100 से ज्यादा लोग अभी भी जेल में बंद हैं

 

Related Topic:#UP News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap