बिहार की राजनीति में इन दिनों तेजप्रताप यादव सुर्खियों में है। अपने बड़े भाई तेजस्वी यादव की गैर मौजूदगी में उन्होंने अपनी सक्रियता बढ़ाई और दही चूड़ा-भोज के लिए राज्य के कई बड़े राजनेताओं को निमंत्रण दिया। उनकी इस सक्रियता को लालू यादव परिवार में जारी कलह का विस्तार बताया जा रहा था। अब इस घटनाक्रम में एक नया मोड़ आया है। तेजप्रताप यादव ने अपने पिता लालू यादव, माता राबड़ी देवी और अपने बड़े भाई तेजस्वी यादव को भी इस दही चूड़ा- भोज में निमंत्रण दिया। अब राज्य की राजनीति में इस बात को लेकर अटकलें लगने लगी हैं कि क्या तेज प्रताप यादव की घर वापसी हो गई है।
तेजप्रताप यादव ने आज 13 जनवरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में वह अपने परिवार के साथ दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ उनकी मां, पिता और बड़े भाई दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में उनके साथ उनकी भतीजी यानी तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी भी दिखाई दे रही है। तेज प्रताप ने लिखा कि आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें-- तिरुवनंतपुरम उपचुनाव में UDF को मिली जीत, नगर निगम में बहुमत से पीछे हुई BJP
दही-चूड़ा भोज का दिया निमंत्रण
इन तस्वीरों के साथ तेजप्रताप यादव ने लिखा, 'आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले "ऐतिहासिक दही -चूड़ा भोज" कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया।'
क्या हो गई घर वापसी?
तेजप्रताप यादव को पार्टी और घर दोनों से निष्काषित कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली और कई सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारे। परिवार में कलह इतनी बढ़ गई थी कि दोनों भाईयों ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव प्रचार भी किया। हालांकि, अब इन तस्वीरों से अटकलें लगने लगी हैं कि क्या तेजप्रताप यादव की लालू परिवार में वापसी हो गई है। इन सवालों का जवाब तो अभी तक किसी के पास नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि रिश्तों में आई कड़वाहट कम हो रही है। तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव कुछ दिन पहले तक एक दूसरे को आमने-सामने देखकर असहज हो जाते थे, वे दोनों आज एक दूसरे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। मुश्किलों में फंसे लालू परिवार के लिए यह शुभ संकेत हो सकते हैं।
यह भी पढे़ंः केरल के 'हिंदूवादी नेता' वेल्लापल्ली नतेसन के लिए LDF में क्यों हो रहा टकराव?
क्या कल साथ दिखेगा परिवार?
तेजप्रताप यादव की परिवार में वापसी हो गई है या नहीं यह तो अभी अस्पष्ट है लेकिन कल भविष्य की राजनीति और लालू परिवार के भविष्य को लेकर बहुत कुछ साफ हो सकता है। कुछ जानकारों का मानना है कि लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी तेजप्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि क्या तेजस्वी यादव भी इस भोज में शामिल होंगे या नहीं। अगर तेजस्वी इस भोज में अपने परिवार के साथ शामिल होते हैं तो लालू परिवार के एक होने की अटकलों को और ज्यादा हवा मिलेगी। बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले जानकारों का मानना है कि तेजप्रताप यादव की जल्द ही लालू परिवार और आरजेडी में वापसी हो सकती है।