तेलंगाना के करीम नगर में पुलिस ने एक चौंकाने वाले हत्याकांड का खुलासा किया है। एक महिला, उसके प्रेमी और प्रेमी के दोस्त को उसके पति संपत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रामदेवी नाम की महिला ने इस हत्या की साजिश को यूट्यूब से वीडियो देखकर रचा था।
संपत एक स्थानीय लाइब्रेरी में सफाईकर्मी था। वह अक्सर शराब पीने के बाद अपनी पत्नी रामदेवी से झगड़ा करता था। रामदेवी स्नैक्स बेचने का छोटा-सा धंधा करती थी और अपने दो बच्चों को इसी दुकान की कमाई से पालती थी। इसी धंधे के दौरान उसकी मुलाकात 50 साल के कर्रे राजय्या से हुई। जल्द ही दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया।
यह भी पढ़ेंः प्रसव के दौरान कट गया नवजात का हाथ, मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
यूट्यूब पर देखा वीडियो
पुलिस की जांच में पता चला कि रामदेवी अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी। उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा, जिसमें बताया गया था कि किसी के कान में कीटनाशक डालने से उसकी मौत हो सकती है। उसने यह खतरनाक तरीका अपने प्रेमी राजय्या को बताया।
हत्या की रात को राजय्या और उसके दोस्त श्रीनिवास ने संपत को बोम्मकल फ्लाईओवर पर शराब पीने के बहाने बुलाया। जब संपत नशे में धुत्त होकर जमीन पर गिर गया, तब राजय्या ने कथित तौर पर उसके कान में कीटनाशक डाल दिया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई।
पत्नी ने कराई FIR
हत्या के बाद राजय्या ने रामदेवी को फोन करके बताया कि उनकी योजना सफल हो गई। अगले दिन रामदेवी ने रोती-बिलखती पत्नी का नाटक करते हुए पुलिस में संपत के लापता होने की शिकायत दर्ज की।
1 अगस्त को जब संपत का शव मिला, तो रामदेवी और राजय्या ने पुलिस से संपर्क किया लेकिन उन्होंने पोस्टमार्टम न करने की गुजारिश की, जिससे पुलिस को शक हुआ। संपत के बेटे ने भी अपने पिता की मौत पर सवाल उठाए।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 25 किताबों पर लगा बैन, युवाओं को गुमराह करने का आरोप
पुलिस को हुआ शक
पुलिस ने रामदेवी और राजय्या के व्यवहार पर शक होने पर जांच शुरू की। कॉल डेटा, फोन लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने इस साजिश का पर्दाफाश किया। पूछताछ में रामदेवी, राजय्या और श्रीनिवास ने अपने-अपने जुर्म कबूल कर लिए।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह मामला यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म के गलत इस्तेमाल का एक डरावना उदाहरण है।