logo

ट्रेंडिंग:

5वीं पास का कारनामा, 100 फर्जी कंपनियां बनाई; 42 करोड़ की GST चुरा ली

यूपी के मुजफ्फपुर में पांचवीं पास शख्स ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बड़ी जीएसटी चोरी को अंजाम दिया है। अभी तक की जांच में 34 कंपनियों से 42 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है।

Arrest Man

सांकेतिक फोटो। (AI-generated image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फपुर में साइबर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर बोगस कंपनियां बनाकर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी अंजाम देने का आरोप है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने फर्जी ई-वे बिल बनाकर 42 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की है। पुलिस के मुताबिक एक आरोपी 5वीं पास है।

 

एक साथी ने एलएलबी कर रखी है। 5वीं पास आरोपी के दोनों साथी अकाउंटिंग और जीएसटी का काम देखते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहल्ला मल्हूपुरा निवासी मोनिस अली, ग्राम तिगरी निवासी मोहम्मद हफीज और बिलासपुर रोड के रहने वाले अफजल के तौर पर हुई है।

 

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे के साथ हो गया खेल, कांग्रेस और BJP ने हाथ मिलाकर हरा दिया


पुलिस के मुताबिक अफजल 5वीं पास है। वहीं मोहम्मद हफीज ने एलएलबी कर रखी है। वह जीएसटी का काम करता है। एसपी क्राइम इन्दु सिद्धार्थ के मुताबिक मोहम्मद हफीज की मुलाकात 5वीं पास अफजल और मोनिस से हुई। दोनों ने फर्जी ई-वे बिल के माध्यम से मोटा मुनाफा कमाने की जानकारी दी। बाद में तीनों मिलकर भोले-भाले लोगों के नाम पर फर्जी फर्म पंजीकृत कराकर जीएसटी चोरी को अंजाम देने लगे। अफजल का काम फर्मों की खातिर जगह या गोदाम की तलाश करना होता था। वहीं मोहम्मद हफीज और मोनिस अकाउंटिंग व जीएसटी का काम देखते थे।

आरोपियों के पास से क्या-क्या मिला?

एसपी (अपराध) इंदु सिद्धार्थ के मुताबिक तीनों आरोपियों के पास से चेकबुक, पैनकार्ड, सिम कार्ड, आधार कार्ड, छह मोबाइल, पांच लैपटॉप और 34 फर्जी फर्मों के कागजात के अलावा एक क्रेटा कार, एक हार्ड डिस्क, इंटरनेट डोंगल, 3 रबर स्टाम्प, दो प्रिंटर और 12 डिजिटल सिग्नेचर मिले हैं। पुलिस की साइबर टीम आरोपियों के पास से बरामद डिजिटल डिवाइसों की जांच करने में जुटी हैं।

 

यह भी पढ़ें: 30 JCB पहुंची तो क्या हुआ? फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई कार्रवाई की कहानी

लोगों को लालच देकर लेते थे कागजात

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे। लालच देकर उनसे पैन, आधार और बैंक खाते ले लेते थे। बाद में इन्हीं कागजात के आधार पर फर्जी फर्म पंजीकृत कराते थे। अभी 34 फर्म की जांच की गई। इसमें 42 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। अभी तक की जांच में 100 से अधिक फर्जी कंपनियों की जानकारी मिली है। पुलिस के मुताबिक तीनों 2023 से फर्जी कंपनियों के नाम पर जीएसटी चोरी को अंजाम दे रहे थे।

Related Topic:#UP News#GST

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap