logo

ट्रेंडिंग:

शख्स ने जज के सामने फेंक दिया चावल, घबराए वकील, काला जादू का शक

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में एक शख्स ने जज के सामने अचानक से चावल फेंक दिया। इस पर जज ने उसको काफी फटकार लगाई और जुर्माना किया।

represenatational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने एक हैरान करने वाले मामले में एक डॉक्टर पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया। डॉक्टर पर 2011 के एक हत्या के मामले में मुकदमा चल रहा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट की कार्यवाही के दौरान जज के सामने चावल फेंककर कोर्ट के काम में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। कोर्ट में मौजूद वकीलों को शक है कि यह ‘काला जादू’ से जुड़ा हो सकता है।

 

11 अगस्त को तीस हजारी कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) शेफाली बरनाला टंडन के सामने डॉ. चंद्र विबास का मामला सुनवाई के लिए लिस्टेड था। सुनवाई शुरू होने से पहले कोर्ट के कर्मचारियों और वकीलों ने बताया कि डॉ. विबास ने जज के मंच के नीचे फर्श पर कुछ चावल के दाने फेंके। इस घटना से कोर्ट की कार्यवाही करीब 15-20 मिनट के लिए रुक गई, क्योंकि वकील बिना सफाई के आगे बढ़ने को तैयार नहीं थे।

 

यह भी पढे़ं: जेल के ट्रेंड कैदियों के जाने से बदला मिठाई का जायका, कम हो गए ऑर्डर

कोर्ट ने जताई नाराजगी

न्यायाधीश ने इसे 'हैरान करने वाला और अनुचित' व्यवहार बताया। कोर्ट ने कहा, 'यह बहुत चौंकाने वाला है कि एक सर्जन और शिक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति इस तरह का व्यवहार करे।' कोर्ट ने डॉ. विबास के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 267 के तहत कार्रवाई की, क्योंकि उन्होंने कोर्ट की कार्यवाही में बाधा डाली। 

डॉक्टर ने मांगी माफी  

डॉक्टर ने बाद में कोर्ट से माफी मांगी और पछतावा जताया। उन्होंने बताया कि उनके हाथ में चावल थे, जो गलती से गिर गए। हालांकि, वे यह समझाने में नाकाम रहे कि वे कोर्ट में चावल लेकर क्यों आए थे। कोर्ट ने उनके माफी मांगने और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें अगली सुनवाई तक हिरासत में रखने और 2,000 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया। डॉ. विबास ने उसी दिन जुर्माना जमा कर दिया।

 

यह भी पढे़ं: शरीर पर लिखवाए 559 शहीदों के नाम, हाथ से लेकर पीठ तक बनवाए 636 टैटू

वकीलों को 'काला जादू' का शक  

कोर्ट में मौजूद वकीलों ने चावल फेंकने को 'काला जादू' से जोड़ा और शुरू में आगे बढ़ने से हिचकिचाए। इसके बाद, घटना के 10 मिनट बाद एक सफाईकर्मी ने फर्श साफ किया, तब जाकर कार्यवाही फिर से शुरू हुई।

Related Topic:

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap