राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रविवार रात दो दोस्तों ने एक दूसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों बचपन से ही करीबी दोस्त थे। एक मृतक के परिवार वालों ने बताया कि दोनों दोस्तों के बीच जिम सप्लीमेंट को लेकर विवाद चल रहा था। इसी पैसे को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और यह बहस हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों दोस्तों के बीच हुई इस झड़प में दोनों ने एक दूसरे पर चाकू चला दिए और दोनों की दुखद मौत हो गई।
यह घटना पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके की है। पुलिस अधिकारी ने बताया, ' ख्याला के बी ब्लॉक में रहने वाले आरिफ और संदीप यादव रविवार रात एक पार्क में बैठे हुए थे तभी दोनों के बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है।' पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद पार्क में पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें: 24 घंटे, 3 हत्याएं, बिहार में बेलगाम अधिकारी, विपक्ष ने उठाए सवाल
सप्लीमेंट के पैसों को लेकर हुआ झगड़ा
इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने बताया कि संदीप यादव बॉडी-बिल्डिंग सप्लीमेंट बेचता था। आरिफ पुराने कपड़ों का बिजनेस करता था। दोनों पड़ोसी थे और बचपन से दोस्त थे। संदीप यादव की भाभी ने कहा, 'आरिफ ने संदीप यादव से जिम सप्लीमेंट खरीदे थे और इसके पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसके अलावा संदीप यादव ने आरिफ की जमानत के लिए करीब 4 लाख रुपये दिए थे।'
संदीप के परिवार ने यह भी बताया कि हाल ही में एक फ्लैट के लिए भी संदीप ने कुछ पैसे आरिफ को दिए थे। परिवार वालों ने बताया कि संदीप को अपनी मां के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी, इसलिए उसने आरिफ से पैसे वापस मांगे। आरिफ के परिवार ने बताया कि वह इस घटना से हैरान हैं क्योंकि दोनों बचपन से करीबी दोस्त थे। वे दोनों एक साथ बड़े हुए थे।
एक दूसरे पर चलाए चाकू
DCP विचित्र वीर ने बताया कि यह घटना रविवार रात 8:30 से 9:30 के बीच हुई। दोनों दोस्त पार्क में बैठे थे और इसी दौरान किसी बात को लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी हुई। यह बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
DCP विचित्र वीर ने कहा, ' दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी लेकिन जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पार्क से दो चाकू बरामद किए हैं, जिन्हें फरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। अभी यह साफ नहीं है कि दोनों चाकुओं का इस्तेमाल किया गया था या नहीं।'
सदमे में परिवार
इस घटना के बाद दोनों के परिवार सदमे में हैं। इलाके में पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस की मौजूदगी में दोनों शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। रिश्तेदारों ने बताया की दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। संदीप के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी, आठ साल की बेटी और चार साल का बेटा है। वहीं आरिफ के परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी, 10 साल की बेटी और दो छोटे बेटे हैं। दोनों परिवार इस घटना से सदमे में हैं।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। DCP विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस पार्क में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके।