गोरखपुर में ट्रेनी महिला सिपाहियों ने 26वीं बटालियन पीएसी केंद्र में अव्यवस्थाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि केंद्र में खराब बिजली व्यवस्था और पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रेनी महिला सिपाहियों के वायरल वीडियो के बाद यूपी सरकार ने बड़ा ऐक्शन लिया है। गोरखपुर स्थित पुलिस प्रशिक्षण स्कूल (PTS) के डीआईजी रोहन पी कनय को भी हटा दिया है।
प्रशासन ने 26वीं बटालियन पीएसी के कमांडेंट आनंद कुमार और शारीरिक प्रशिक्षण निरीक्षक संजय राय को निलंबित किया गया है। इनके खिलाफ महिला सिपाहियों के साथ अभद्र भाषा के इस्तेमाल और लापरवाही बरतने पर ऐक्शन लिया गया है। कानपुर स्थित केंद्रीय रिजर्व स्टोर में तैनात एएसपी निहारिका शर्मा को अब 26वीं बटालियन पीएसी का कार्यवाहक कमांडेंट बनाया गया है। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: नौकरियां छीनकर फायदे में आई Paytm? 123 करोड़ के लाभ के पीछे की कहानी
गोरखपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दो दिन पहले ही नए बैच का प्रशिक्षण शुरू हुआ था। इस बीच बुधवार को केंद्र में अव्यवस्था होने पर ट्रेनी महिला सिपाहियों ने विरोध प्रदर्शन किया। ट्रेनी महिला सिपाहियों का आरोप है कि केंद्र में पानी और बिजली की उचित व्यवस्था नहीं है। रोते-बिलखते वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को यह मामला सुर्खियों में बना रहा।
तकनीकी खराबी से बाधित हुई बिजली आपूर्ति
महानिरीक्षक (पीएसी) प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी ने ट्रेनिंग सेंटर का दौरा किया। तकनीकी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति में अस्थायी रुकावट आई थी। इस कारण पानी की सप्लाई भी प्रभावित हुई। कुछ देर बाद ही बिजली की समस्या को हल कर दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि नहाने वाली जगहों पर कैमरा लगे होने का आरोप निराधार है। सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने वालों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
डीजीपी के निर्देश पर हुआ एक्शन
उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार की शाम एक बयान जारी किया। इसमें कहा कि महिला सिपाहियों के मुद्दे को सरकार और पुलिस ने संजीदगी से लिया है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस महानिदेशक (DGP) ने कमांडेंट आनंद कुमार को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और शिथिल पर्यवेक्षण का दोषी पाया है। उनके ही निर्देश पर कार्रवाई की गई है। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्रेनी महिला सिपाहियों की शिकायत को यूपी पुलिस ने गंभीरता से लिया है। अब ट्रेनिंग स्कूल में जनरेटर की व्यवस्था और पानी भंडारण की क्षमता बढ़ाने का फैसला किया गया है।