logo

ट्रेंडिंग:

रायगढ़ः बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

रायगढ़ में जिंदल पावर की कोयला खनन परियोजना के खिलाफ चल रहा 15 दिन पुराना प्रदर्शन 27 दिसंबर को पुलिस कार्रवाई के दौरान हिंसक हो गया जिसमें उग्र भीड़ के पथराव और हमले से कई पुलिसकर्मी घायल हुए।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Generated Image

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जिंदल पावर लिमिटेड (JPL) की कोयला खनन परियोजना के खिलाफ पिछले 15 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। यह प्रदर्शन 27 दिसंबर (शनिवार) को उस समय हिंसक हो गया, जब पुलिस ने भीड़ को हटाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पुलिस के जबरन कार्रवाई करने से लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। करीब 1000 लोगों की बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और लाठी-डंडों से हमला किया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 

इस झड़प में इलाके के थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की तीन गाड़ियों में आग लगा दी। करीब 14 गांवों के हजारों लोग जमीन और पर्यावरण को बचाने के लिए इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- 'स्मार्टफोन पर पाबंदी, हाफ पैंट पहने तो खैर नहीं,' यूपी में खाप पंचायत का फरमान

DM ने क्या कहा?

रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने कहा, 'आज, विरोध स्थल पर जहां सभी ग्रामीण पिछले 15 दिनों से शांतिपूर्वक बैठे थे और जहां हम उनकी सभी जरूरतों का भी ध्यान रख रहे थे। दोपहर करीब 2:30 बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंसा भड़का दी। पत्थरबाजी शुरू हो गई और हमारे कुछ सुरक्षाकर्मियों को, जो सभी विरोध स्थलों पर मौजूद रहते हैं, मामूली चोटें आईं।'

 

आगे उन्होंने कहा, 'उन्हें जवाबी कार्रवाई करने का कोई निर्देश नहीं था, इसलिए वे अपनी जान बचाने के लिए भाग गए। लगभग दो घंटे बाद, हमने स्थानीय प्रतिनिधियों, पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन के साथ मिलकर उनसे बात करने की कोशिश की। हम उनसे मिलने वहां गए भी लेकिन भीड़ काफी आक्रामक थी और उन्होंने फिर से पत्थर फेंकना और हमारा पीछा करना शुरू कर दिया।'

 

https://twitter.com/ANI/status/2004940937429144061

 

डीएम ने बताया, 'मौजूदा स्थिति यह है कि वहां की पूरी भीड़ बिना नेता के लग रही है। हम कोशिश कर रहे हैं कि उनमें से कुछ समझदार लोग आगे आएं और बात करें। घायलों की हालत स्थिर है। कुछ लोगों को ऐसी चोटें लगी थीं जिनके लिए आगे इलाज की जरूरत थी, इसलिए हमने उन्हें रायगढ़ भेज दिया है, और बाकी का इलाज यहीं किया जा रहा है।'

 

यह भी पढ़ें- गहने, कपड़े गायब, डैशकैम में दर्ज वारदात, उदयपुर गैंगरेप केस से कैसे उठा पर्दा?

 

कहां-कहां किया हिंसक प्रदर्शन?

प्रदर्शनकारी JPL के कोयला हैंडलिंग प्लांट में भी घुस गए, जहां उन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी की। अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ ने पथराव किया और पुलिस की एक बस, जीप और एम्बुलेंस को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा कई अन्य सरकारी वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। भीड़ पावर प्लांट के अंदर तक पहुंच गई और वहां कन्वेयर बेल्ट, दो ट्रैक्टर और अन्य वाहनों में आग लगा दी। प्लांट के ऑफिस में भी भारी तोड़फोड़ की गई।

 

बताया गया है कि 8 दिसंबर को भौराभाठा गांव में इस परियोजना को लेकर जनसुनवाई हुई थीइसके विरोध में ग्रामीण 12 दिसंबर से धरने पर बैठे थेधरने के दौरान सुबह करीब 300 लोग मौजूद थे, जिनमें से कुछ लोगों ने सड़क जाम कर दी थी

 

ग्रामीणों का कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे लेकिन जब पुलिस उन्हें हटाने पहुंची तो लोगों का गुस्सा भड़क गयाग्रामीण प्रस्तावित खनन परियोजना को रद्द करने की मांग कर रहे हैंउनका आरोप है कि इस परियोजना की मंजूरी के लिए की गई जनसुनवाई नियमों के खिलाफ हुई थी

Related Topic:#Chhattisgarh

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap