उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के तहत वोटर लिस्ट से करीब 2.89 करोड़ नाम हटा दिए गए हैं। करीब 18.70 प्रतिशत लोगो के नाम मतदाता सूची में नहीं हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि मौत, प्रवास और कई जगह नाम दर्ज होने की वजह से नाम हटाए गए हैं। उत्तर प्रदेश की मतदाता सूची की ड्राफ्ट लिस्ट मंगलवार को जारी की गई। एक SIR प्रक्रिया से पहले यूपी की कुल वोटर लिस्ट में 15.44 करोड़ मतदाता थे, नई वोटर लिस्ट में कुल 12.55 करोड़ वोटरों के नाम को बरकरार रखा गया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि जो लोग, इस प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं, जिन्हें लगता है कि उनका नाम गलत तरीके से हटाया गया है, वे आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। CEO नवदीप रिनवा ने कहा है लगभग 2.89 करोड़ नाम इसलिए हटाए गए, क्योंकि इनमें कुछ लोगों की मौत हो चुकी है, कुछ लोग स्थाई तौर पर कहीं और चले गए हैं या उनका नाम कई जगह दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, आपका ना है या नहीं? चेक करने का तरीका जानिए
नवदीप रिनवा, CEO, यूपी:-
हमें करीब 12 करोड़ 55 लाख एन्यूमरेशन फॉर्म मिले थे। इसका मतलब है कि इतने लोगों ने साइन किए हुए फॉर्म वापस किए। यह पता चला कि उनके नाम ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल किए जाने चाहिए। ऐसे ही करीब 46.23 लाख मृत वोटर थे। 2.17 करोड़ ऐसे वोटर हैं जो माइग्रेट हो गए हैं या कहीं बाहर बस गए हैं। BLO उनके घर गए थे, वे नहीं मिल पाए, कुछ ऐसे भी नाम हैं। 25.47 लाख ऐसे वोटर थे जिनके नाम वोटर लिस्ट में एक से ज्यादा जगहों पर रजिस्टर थे। कुल मिलाकर, 2.89 करोड़ नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 4 साल के बाद भी शादी नहीं कर पाएंगे अग्निवीर, समझिए नए नियम क्या हैं?
मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर सर्वे किया था, जिसमें मतदाताओं या उनके परिवार वालों से फॉर्म भरवाकर हस्ताक्षर लिए गए थे। मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रनवा ने कहा है कि अगर किसी का नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है, तो वे शिकायत दर्ज करा सकते हैं। दावे और आपत्तियां 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक स्वीकार की जाएंगी। अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को जारी होगी।
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, चेक कैसे करें?
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर विजिट करें। यहां तीन तरह से आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपको EPIC नंबर याद है तो यहां नंबर दर्ज कर अपना नाम चेक कर सकते हैं। अपनी डीटेल्स भरकर ड्राफ्ट देख सकते हैं, मोबाइल नंबर से अपना नाम सर्च कर सकते है।