उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है। यहां दो परिवारों की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गईं, जिससे दोनों परिवारों में चीख-पुकार मच गई। दरअसल, गाजीपुर के जगदीशपुर गांव में एक दूल्हे की शादी से पहले पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूल्हे राकेश राम की बारात उसके ससुराल पहुंची थी, इसी समय डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें गुंड्डों ने दूल्हे और बारातियों के साथ हिंसक मारपीट कर दी। इस मारपीट में दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया। दूल्हे राकेश राम को गंभीर हालत में पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मामला वाराणसी रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें: इंदौर कपल केस: गाइड का खुलासा, 3 और लोग भी साथ थे
इलाज के दौरान दूल्हे राकेश की मौत
वाराणसी में इलाज के दौरान दूल्हे राकेश राम की मौत हो गई। यह मामला गाजीपुर जिले के दिलदार नगर के जगदीशपुर गांव का है। राकेश राम की शादी 4 जून को थी, उसी दिन उसके साथ मारपीट की गई। इस सनसनीखेज हत्या के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकियों की तलाश जारी है।
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
शादी के बंधन में बंधने से महज कुछ घंटे पहले हुई दूल्हे की खौफनाक हत्या के बाद सभी के मन में निराशा और गुस्सा दोनों है। इस मामले से जुड़ा वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि राकेश राम अपनी होने वाली दुल्हन के साथ में स्टेज पर बैठा है।
यह भी पढ़ें: प्रेमी ने महिला का गला घोंटा, सूटकेस में लाश भरकर नहर में फेंकी
बारातियों की कहासुनी हुई थी
वहीं, वीडियो में एक शख्स अपने हाथ में बंदूक लिए डांस कर रहा है। कहा जा रहा है कि कथित रूप से उसी शख्स ने दूल्हे के सिर पर तमंचे की बट से जानलेवा हमला किया। बताया जा रहा है कि दुल्हन के घर बारात आने से पहले ही कुछ बाहरी लोग कार्यक्रम स्थल पर जाकर हुड़दंग करने लगे थे। इसी वजह से बारातियों की इन दबंगों से कहासुनी हो गई।
विवाद गहराता देख दूल्हा राकेश राम बीच-बचाव करने आया लेकिन उसी समय दबंगों ने उसपर हमला कर दिया और मारपीट करने लगे।