logo

ट्रेंडिंग:

बिस्किट की जगह बदबू वाली दालमोठ परोसी, जज ने असिस्टेंट को थमाया नोटिस

यूपी के गोंडा में एक जज ने अपने असिस्टेंट को इसलिए नोटिस थमा दिया, क्योंकि उन्हें चाय के साथ बिस्किट नहीं मिला था। यह नोटिस अब वायरल हो रहा है।

judge

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: Freepik)

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चाय-बिस्किट नहीं मिलने पर एक जज ने अपने असिस्टेंट को ही नोटिस थमा दिया। यह घटना वैसे तो 30 मई की है लेकिन इसका नोटिस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


मामला गोंडा की जिला कोर्ट से जुड़ा है। 30 मई को जिला कोर्ट के जज से सिविल जज मिलने आई थीं, तभी उन्होंने अपने असिस्टेंट को चाय-बिस्किट लाने को कहा था। हालांकि, बिस्किट की जगह असिस्टेंट ने दालमोठ परोस दी। जज का दावा है कि इससे बास आ रही थी। इसे लेकर जज ने असिस्टेंट को नोटिस थमा दिया और सफाई मांगी है।

 

यह भी पढ़ें-- बैग में छिपाकर ला रहा था 47 सांप, मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसे धराया युवक


इस नोटिस में जज ने कहा, '30 मई को लंच के समय में मुझसे सिविल जज शर्मिष्ठा साहू मिलने आई थीं। मैंने आपको चाय-बिस्कुल लाने को कहा था। आपने सिर्फ दो चाय लाकर दी। फिर से बिस्किट लाने को कहा तो आपने बिस्किट की जगह खराब हो चुकी दालमोठ रख दी, जिसमें से बदबू आ रही थी। जबकि, अलमारी में बिस्किट के दो डिब्बे रखे थे। बावजूद इसके आपने जानबूझकर पुरानी दालमोठ रखी।'

 


जज ने असिस्टेंट को नोटिस भेजकर 31 मई तक जवाब मांगा था। असिस्टेंट से पूछा गया था कि जानबूझकर इस तरह की गलती क्यों की गई? 

 

यह भी पढ़ें-- चेहरा बदला, पॉलिसी नहीं! खालिस्तान समर्थकों के आगे झुका कनाडा?


अब जज का थमाया नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं। कुछ हैं जो इस तरह का नोटिस थमाने पर जज की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है कि असिस्टेंट ने जानबूझकर ऐसा किया हो।

Related Topic:#Uttar Pradesh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap