उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने लड़कियों को लिव-इन रिलेशन में न रहने की सलाह दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की रिलेशनशिप उन्हें शोषण का शिकार बना सकती हैं। उन्होंने कहा, 'बेटियों को कोई भी फैसला लेने से पहले सावधानी से सोचना चाहिए और लिव-इन रिलेशनशिप से दूर रहना चाहिए, जो शोषण का कारण बन सकती है।'
उन्होंने यह बयान वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए दिया।
कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि छात्राओं को अपने व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्राओं को समझदारी से फैसला लेना चाहिए और ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए, जो उनके भरोसे का फायदा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- DGP-SP पर FIR दर्ज, IPS पूरन कुमार सुसाइड केस में अब तक क्या हुआ?
शिक्षा सिर्फ डिग्री हासिल करना नहीं: गवर्नर
इस दौरान गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षा सिर्फ डिग्री हासिल करने तक सीमित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा की छात्रों को अपने जीवन में अनुशासन, कर्तव्य और राष्ट्रवाद की भावना बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा, 'शिक्षा जीवन में बदलाव लाने का एक साधन है, न कि सिर्फ डिग्री हासिल करने का साधन।'
उन्होंने छात्रों से अपने हॉस्टल और यूनिवर्सिटी की देखभाल करने और हर हफ्ते कम से कम एक घंटे स्वच्छता अभियान में भाग लेने में भी अपील की।
यह भी पढ़ें-- 25 साल पहले 2.5 लाख की नौकरी छोड़कर IPS बने थे वाई पूरन कुमार
और क्या बोलीं आनंदी बेन पटेल?
उन्होंने कहा कि पर्यावरण को हमने नुकसान पहुंचाया है और अब इसे ठीक करना भी हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, 'हमने खुद पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है और इसका संतुलन बहाल करना हमारी जिम्मेदारी है।'