logo

ट्रेंडिंग:

यूपी में SIR की तारीखों में बदलाव, अब 6 जनवरी को पब्लिश होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट

यूपी में एसआईआर के पब्लिश होने की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले इसे पब्लिश करने की तारीख 1 जनवरी थी लेकिन अब उसे बदल दिया गया है।

news image

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानकर चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रोग्राम की तिथियों में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। अब मतदाता सूची का ड्राफ्ट पहले निर्धारित 1 जनवरी की जगह 6 जनवरी 2026 को प्रकाशित किया जाएगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 मार्च 2026 को होगा।

 

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संशोधन की जानकारी देते हुए बताया कि दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक रहेगी। इसके बाद नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों पर निर्णय और आपत्तियों का निस्तारण 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- AI से फोटो बनाकर राष्ट्रपति से अवॉर्ड ले लिया? IAS नागार्जुन गौड़ा ने दिया जवाब

15 करोड़ मतदाता

इस संशोधित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक शुद्ध, त्रुटिरहित और समावेशी बनाना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में सुनिश्चित रूप से शामिल हो सके। वर्तमान में प्रदेश की मतदाता सूची में कुल 15.44 करोड़ नाम दर्ज हैं।

 

 

 

 

एसआईआर प्रक्रिया के बाद करीब 2.89 करोड़ नाम हटाए जाने प्रस्तावित हैं, जिनमें 1.26 करोड़ स्थानांतरित मतदाता, 46 लाख मृत मतदाता, 23.70 लाख डुप्लीकेट प्रविस्टियां, 83.73 लाख अनुपस्थित मतदाता और 9.57 लाख अन्य श्रेणी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा 1.11 करोड़ मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: कोई अमेरिका, कोई सिंगापुर, बिहार के एक दर्जन अफसर छुट्टी लेकर घूम रहे विदेश

 

चुनाव आयोग का यह कदम मतदाता सूची की गुणवत्ता बढ़ाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Related Topic:#Uttar Pradesh

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap