उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के एक गांव में हेपेटाइटिस बी और सी के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं। इस गांव में कम से कम 95 लोगों में हेपेटाइटिस बी और सी की पुष्टि हुई है। सीतापुर के सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि सोनसारी गांव मंगलवार को 31 और लोगों में हेपेटाइटिस बी और सी की पुष्टि हुई है।
मगर अचानक से हेपेटाइटिस के मामले बढ़ने क्यों लगे? ऐसा माना जा रहा है कि बाहर के गांवों से हर हफ्ते नाई आते हैं और असुरक्षित शेविंग और बाल काटने से लोगों में हेपेटाइटिस बी और सी फैल रहा है।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शक है कि ये नाई जिन ब्लेड और इक्विपमेंट का इस्तेमाल करते थे, वे ठीक से साफ नहीं होते थे, जिस कारण यह वायरस दूसरों में फैल सकता है।
अगर ब्लेड, रेजर या कैंची ठीक से साफ नहीं किए गए हैं एक व्यक्ति से दूसरे पर इस्तेमाल होते हैं, तो खून के जरिए हेपेटाइटिस वायरस फैल सकता है।
यह भी पढ़ें-- 'सबकुछ खत्म'; उत्तरकाशी में आई तबाही के खौफनाक मंजर की दास्तान
हफ्ते में तीन दिन आते हैं नाई
सोनसारी गांव के प्रधान शैलेंद्र मिश्रा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 'हमारे गांव नाई की एक भी दुकान नहीं है। हफ्ते में बुधवार, शुक्रवार और रविवार को यहां नाइयों को बुलाया जाता है। लगभग हर पुरुष इनसे दाढ़ी और बाल कटवाता है।'
उन्होंने बताया कि जब मेडिकल अफसरों ने बताया कि यह बीमारी नाइयों के उस्तरों से फैल सकती है तो गांव ने दो-तीन टीमें बनां। उन्होंने कहा, 'ये टीमें लोगों को संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए घर पर ही साफ और निजी औजारों से शेविंग और बाल कटवाने की सलाह दी रही है।'
मेडिकल अफसरों ने भी गांव के लोगों से शेविंग और बाल कटाने के लिए नए या पूरी तरह से साफ औजारों का इस्तेमाल करने की अपील की है। हेपेटाइटिस का पता लगाने के लिए गांव में स्क्रीनिंग और टेस्टिंग भी शुरू हो गई है।
कैसे पता चला इसके बारे में?
अधिकारियों ने बताया कि इस संक्रमण के बारे में पहली जानकारी पिछले महीने तब मिली जब गांव के कुछ लोग स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत लेकर आए और तंबौर के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड टेस्ट करवाया।
सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जब गांव के कई लोग पॉजिटिव पाए गए तो स्वास्थ्य विभाग ने आगे की जांच करने का फैसला लिया और वहां हेल्थ कैंप लगाया और कई और लोगों को भी ब्लड सैंपल के लिए बुलाया गया।
हाल ही में दो हेल्थ कैंप में गांव के 400 से ज्यादा लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए और इनकी जांच की गई।
डॉ. सुरेश ने बताया कि इनमें से 64 लोगों में पहले हेपेटाइटिस बी और सी की पुष्टि हुई। इसके बाद मंगलवार को 31 और लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से ज्यादातर में कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें-- उत्तराखंड में बादल फटने से बह गया पूरा गांव; 4 की मौत, दर्जनों लापता
अचानक से क्यों फैल रहा संक्रमण?
अधिकारियों ने बताया कि अचानक से हेपेटाइटिस का संक्रमण फैलने का अब तक कोई सटीक कारण नहीं मिला नहीं है। हालांकि, माना जा रहा है कि असुरक्षित शेविंग और बाल कटवाने के कारण हेपेटाइटिस फैल रहा है।
पॉजिटिव मिले लोगों की केस हिस्ट्री भी निकाली जा रही है। इसके अलावा, महिलाओं और पुरुषों पर अलग-अलग ध्यान रखा जा रहा है ताकि बीमारी के पैटर्न को समझा जा सके।
डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, उनके खून में वायरल लोड का पता करने के लिए सैंपल को लखनऊ के किंग जॉर्ज अस्पताल भेजा गया है।
सोनसारी में अचानक से हेपेटाइटिस के मामले बढ़ने के बाद अब आसपास के गांवों से भी लोगों के ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं। इनके अलावा, सोनसारी गांव के जो भी लोग दूसरे जिलों में हैं, उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।