उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां चाचा-भतीजे ने यूट्यूब वीडियो देखकर महिला का ऑपरेशन कर दिया। मगर कुछ ही देर बाद उसकी जान चली गई। महिला के परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने नशे में यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन किया था। पुलिस ने आरोपी चाचा और भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश की जा रही है। उधर, अवैध क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है।
बाराबंकी जिले के कोठी कस्बे में श्री दामोदर औषधालय नाम से एक अवैध क्लीनिक चलता है। इसका संचालन झोलाछाप डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्र करता है। पुलिस के मुताबिक इलाके के रहने वाले तेहबहादुर रावत की पत्नी पत्नी मुनिश्रा रावत पथरी से पीड़ित थी। 5 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी को श्री दामोदर औषधालय ले गए। यहां झोलाछाप डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्र ने 25 हजार रुपये में ऑपरेशन करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें: 'आपने स्थिति को बिगड़ने दिया', इंडिगो संकट पर HC की केंद्र को फटकार
भतीजे पर चाचा की मदद का आरोप
पुलिस के मुताबिक 20 हजार रुपये जमा करने बाद क्लीनिक में महिला का ऑपरेशन किया गया। अपनी शिकायत में महिला के पति तेहबहादुर रावत ने आरोप लगाया कि नशे की हालत में ज्ञान प्रकाश मिश्र ने यूट्यूब वीडियो देखकर पथरी का ऑपरेशन किया। इससे पत्नी के पेट की कई नशे कट गईं। अगले दिन छह दिसंबर की शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। भतीजे पर ऑपरेशन के दौरान चाचा की मदद करने का आरोप है।
सरकारी अस्पताल में तैनात है भतीजा
पति ने अपनी शिकायत में बताया कि झोलाछाप डॉक्टर ज्ञान प्रकाश का भतीजा विवेक कुमार मिश्रा रायबरेली जिले के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात है। आरोपी उसी की आड़ में अवैध क्लीनिक का संचालन करता है।
यह भी पढ़ें: बच्चों को कैसे बीमार कर रहा है सोशल मीडिया? ऑस्ट्रेलिया जैसा कानून इसलिए जरूरी
दोनों आरोपियों की तलाश तेज
कोठी थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि ज्ञान प्रकाश मिश्र और उसके भतीजे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम- 1989 की धाराओं को भी जोड़ा गया है। दोनों की तलाश की जा रही है। उधर, अवैध क्लीनिक को भी सील कर दिया गया है।