दिल्ली के गांधी विहार इलाके में 6 अक्टूबर को हुई UPSC की तैयारी कर रहे छात्र रामकेश मीणा की हत्या हुई थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने घटनास्थल से एक हार्ड डिस्क बरामद की है, जिसमें 15 महिलाओं की निजी वीडियो और तस्वीरें हैं। पुलिस का मानना है कि मीणा को ऐसी सामग्री इकट्ठा करने का एक अजीबोगरीब शौक था।
उत्तरी दिल्ली के गांधी विहार स्थित फ्लैट में भीषण आग लगने के बाद 6 अक्टूबर को रामकेश मीणा के जले हुए अवशेष मिले थे। जैसे ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, एक खौफनाक साजिश सामने आई। रामकेश की मौत के लगभग तीन हफ्ते बाद, पुलिस ने उसकी लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान, उसके पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप और उनके दोस्त संदीप कुमार को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में क्लाउड-सीडिंग परीक्षण पूरा, कभी भी हो सकती है झमाझम बारिश
चुपके से रिकॉर्ड करता था वीडियो
तीनों पर रामकेश मीणा की हत्या करने और फिर अपराध को दुर्घटना का रूप देने के लिए फ्लैट में आग लगाने का आरोप है। पूछताछ के दौरान, अमृता ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या की योजना तब बनाई जब उसे पता चला कि रामकेश ने उसके अंतरंग पलों को चुपके से रिकॉर्ड कर लिया था और उन्हें एक हार्ड डिस्क में सेव कर लिया था।
हार्ड डिस्क से फोटो डिलीट नहीं की
अमृता चौहान के बार-बार अनुरोध करने के बावजूद, रामकेश ने हार्ड डिस्क से फोटो और वीडियो डिलीट करने से इनकार कर दिया। जांच कर रही पुलिस का कहना है कि हार्ड डिस्क को हासिल करना पुलिस के लिए जरूरी था। इसके बाद से हार्ड डिस्क में कई अन्य महिलाओं की निजी तस्वीरें मिली हैं, जिन्हें कथित तौर पर महिलाओं की सहमति के बिना रिकॉर्ड किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, बीएससी फोरेंसिक साइंस की छात्रा अमृता, रामकेश मीणा के संपर्क में थी। 6 अक्टूबर को पुलिस को गांधी विहार स्थित फ्लैट की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। आग बुझने के बाद, कमरे से एक आंशिक रूप से जला हुआ शव बरामद हुआ, जिसकी बाद में पहचान रामकेश मीणा के रूप में हुई थी।
यह भी पढ़ें: रेप किया, बेटी संग पीड़िता के पति को फंसाया, दिल्ली के एसिड अटैक की पूरी कहानी
कैसे की हत्या?
तीनों हत्यारे 5-6 अक्टूबर की रात गांधी विहार पहुंचे थे। उन्होंने पहले रामकेश का गला दबाया, फिर डंडे से पीटकर मार डाला। शव पर घी, तेल और वाइन डाल दी ताकि आग तेजी से भड़के। सुमित ने सिलेंडर का नॉब खोलकर गैस फैलाई और आग लगा दी। अमृता ने दरवाजे की जाली हटाकर अंदर से गेट लॉक किया ताकि सबको लगे यह हादसा था। सभी के बिल्डिंग से बाहर निकलने के करीब एक घंटे बाद धमाका हुआ। बाहर वालों को सब कुछ गैस ब्लास्ट जैसा लगा।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग, रामकेश की शर्ट और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। तीनों को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।