logo

ट्रेंडिंग:

वोट चोरी एंटी नेशनल vs खानदानी चोर, राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार

BMC चुनाव में स्याही के निशान को लेकर उठे सवालों पर राहुल गांधी ने एक पोस्ट किया था, इसी के बहाने BJP ने उन्हें 'खानदारी चोर' कह दिया है।

ai generated images of rahul gandhi

राहुल गांधी vs शहजाद पूनावाला, Photo Credit: Sora AI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के चुनाव में मतदान के दौरान गुरुवार को खूब हंगामा हुआ था। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने लोगों की उंगली पर मार्कर से निशान लगाए जाने पर सवाल उठाए थे और दावा किया था कि सैनिटाइजर से यह निशान मिटाया जा सकता है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसी से जुड़ी एक खबर X पर शेयर की और कहा कि वोट चोरी का काम एंटी नेशनल है। इस पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तंज कसा है कि वोटों की गिनती खत्म होने से पहले ही ये लोग हार मान रहे हैं। BJP ने उन्हें 'खानदानी चोर' तक करार दे दिया है। उधर BMC चुनावों के बाद वोटों की गिनती जारी है और बीजेपी-शिवसेना गठबंधन मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

 

गुरुवार को वोटिंग के दौरान राज ठाकरे ने कहा था कि जो निशाना मार्कर से लगाया जा रहा है, वह सैनिटाइजर से मिट जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि इसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं दी गई थी। इस पर BMC और राज्य चुनाव आयोग ने सफाई भी दी थी कि सभी दलों को इसकी जानकारी पहले दी गई थी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सबके सामने अपनी उंगली रगड़ते हुए ऐसे दावों का मजाक उड़ाया था कि स्याही मिट जा रही है। राज ठाकरे ने सवाल उठाए थे और कहा था, 'अगर ऐसे कोई सत्ता में आता है तो वह इसे चुनाव ही नहीं मानेंगे।'

 

यह भी पढ़ें: 'जो झूठी FIR कराए, उस पर मुकदमा करो', इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस को दिए निर्देश

राहुल गांधी ने क्या लिखा?

 

राहुल गांधी ने मुंबई मिरर अखबार के फ्रंट पेज की तस्वीर अपने X अकाउंट पर शेयर की है। इस अखबार ने तीन तस्वीरें छापी हैं। पहली तस्वीर में स्याही का निशान लगा है, दूसीर में उसे कागज जैसी चीज से मिटाया जा रहा है और तीसरी तस्वीर में देखा जा सकता है कि निशान मिट गया है। इसी को लेकर राहुल गांधी ने लिखा है, 'चुनाव आयोग का लोगों से हेराफेरी करना यह दिखाता है कि लोकतंत्र से हमारा भरोसा कितना उठ चुका है। वोर चोरी एक देश विरोधी काम है।'

 

 

 

 

इसी के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर लिखा है, 'बहाना ब्रिगेड वापस आ गई है! काउंटिंग खत्म होने से पहले हार मान ली? राहुल फिर से वही करने पर आ गए हैं जो वह सबसे अच्छा करते हैंड- बदनाम करना, तोड़-मरोड़कर पेश करना और गलत जानकारी देना। खानदानी चोर अब ठाकरे के दावों को दोहरा रहा हैं। वैसे बिहार चुनाव में राहुल गांधी ने वोट चोरी के जो आरोप लगाए थे उनका क्या हुआ?'

 

यह भी पढ़ें: 'जो झूठी FIR कराए, उस पर मुकदमा करो', इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पुलिस को दिए निर्देश

 

महाराष्ट्र निकाय चुनावों में क्या हुआ?

 

BMC के अलावा पुणे, नागपुर और तमाम अन्य नगर निकायों के चुनावों में भी बीजेपी और उसके सहयोगी दल कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। बीएमसी में ठाकरे परिवार की सत्ता अब समाप्त होती दिख रही है और इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी अपना मेयर बनाने में कामयाब हो सकती है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap