logo

ट्रेंडिंग:

सिंदूर, वरमाला...टीचर ने क्लासरूम में स्टूडेंट से रचाई शादी; मचा बवाल

पश्चिम बंगाल में एक प्रोफेसर ने फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ शादी रचा ली। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इस पर टीचर ने सफाई दी और कहा कि यह एक साइको-ड्रामा परफॉर्मेंस का हिस्सा था।

student and teacher marriage video

शादी, Photo Credit: freepik

पश्चिम बंगाल की मौलाना अबुल कलाम आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ. पायल बनर्जी ने एक फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ क्लासरूम में शादी रचा ली है। एप्लाइड साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर और छात्र की शादी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रोफेसर दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही है और छात्र को जयमाला पहना रही हैं। वहीं, छात्र अपने प्रोफेसर को सिंदूर लगाता भी दिख रहा हैं। 

 

वीडियो के अलावा एक शादी का सर्टिफिकेट भी वायरल हुआ है। इसमें तीन गवाहों के हस्ताक्षर के साथ-साथ स्टूडेंट और प्रोफेसर के भी हस्ताक्षर हैं। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आ गया और प्रोफेसर डॉ, बनर्जी को छुट्टी पर भेज दिया।

 

'यह शादी असली नहीं है'

इस पूरे विवाद पर डॉ. पायल बनर्जी ने कहा कि 'यह शादी असली नहीं है, बल्कि फ्रेर्शस पार्टी के तहत एक नाटक का हिस्सा था।' उन्होंने आरोप लगाया है कि इस वीडियो को गलत तरीके से लीक किया गया है। उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। पायल बनर्जी ने कहा कि, 'यह एक ड्रामा था जिसे गलत तरीके से पेश कर वायरल किया जा रहा है। कुछ छात्र इसे जानबूझकर वायरल कर रहे हैं। मैं उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगी।'

 

 

यह भी पढ़ें: पत्थर फेंके, तोड़फोड़ की... प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ का हमला

एक प्रोजेक्ट का हिस्सा था तो...

यूनीवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति तपस चक्रवर्ती ने इस घटना को अस्वीकार्य बताते हुए जांच समिति बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, 'अगर यह केवल एक प्रोजेक्ट का हिस्सा था तो फिर विभागध्यक्ष को छुट्टी पर क्यों भेजा गया?'

 

वहीं, यूनिवर्सिटी के अन्य प्रोफेसर सुशांत कायाल ने भी डॉ. बनर्जी के इस दावे को खारिज किया और कहा कि यह अनुशासनहीनता है। शिक्षकों के संघ ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है और एक जांच समिति इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Related Topic:#Mamata Banerjee

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap