logo

ट्रेंडिंग:

'स्कॉर्पियो और बुलेट दी, तब भी बेटी को मार डाला', बोले निक्की के पिता

ग्रेटर नोएडा का निक्की मर्डर केस देशभर में छाया है। मारपीट के बाद ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसे आग के हवाले कर दिया था। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बहन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Nikki murder case.

निक्की की फाइल फोटो। ( Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में अभी तक सिर्फ पति की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है। मृतका के पिता ने बुलडोजर एक्शन और एनकाउंटर की मांग उठाई है। 30 वर्षीय निक्की को ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। पिता ने बताया कि पंचायती आधार पर समझौता होने पर बेटी को भेजा था। बार-बार दहेज की मांग की जाती थी।

 

निक्की के पिता भिखारी सिंह ने कहा, 'बेटी की शादी दिसंबर 2016 में हुई थी। घटना की जानकारी दूसरी बेटी ने फोन पर दी। इसके बाद मैं वहां पहुंचा।' उन्होंने कहा, 'हत्यारों की एनकाउंटर के बाद गिरफ्तारी होनी चाहिए। यह बीजेपी की सरकार है। बाबा का बुलडोजर मकान पर चलना चाहिए।'

 

यह भी पढ़ें: निक्की मर्डर केस: दहेज हत्या के इस मामले पर हंगामा क्यों, पूरी कहानी

'दामाद के थे अवैध संबंध'

पिता ने आगे बताया, 'शादी में स्कॉर्पियो दी। बाद में बुलेट मांगी तो उसे भी दे दिया। वह बार-बार दहेज की मांग करते थे और बेटी को पीटते थे। दामाद के दूसरी लड़कियों के साथ अवैध संबंध थे। मां-बेटा मिलकर बेटी को टॉर्चर करते थे। अगर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम भूख हड़ताल पर बैठेंगे।'

मर्सिडीज कार पर थी दामाद की नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निक्की के पिता भिखारी सिंह ने एक मर्सिडीज कार खरीदी थी। दामाद विपिन इस कार की मांग कर रहा था। बता दें कि 21 अगस्त को निक्की के साथ पति और सास ने मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। एक अन्य वीडियो में जलती हुई निक्की सीढ़ियों से उतर रही है। खौफनाक यह है कि महिला को उसके मासूम बेटे और बहन के सामने आग के हवाले किया गया। निक्की की बहन कंचन ने वीडियो बनाया था। उसकी भी शादी निक्की के देवर के साथ हुई है।

 

यह भी पढ़ें: खौफनाक: 36 लाख नहीं मिला दहेज तो बेटे के सामने पत्नी को लगाई आग

मासूम बच्चे ने बताया- मां को कैसे मारा गया?

पुलिस ने महिला के पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बहन कंचन का आरोप है कि ससुराल वालों ने 36 लाख रुपये की मांग की। नहीं मिलने पर बहन की हत्या कर दी। निक्की के 6 साल के मासूम बच्चे ने बताया, 'मेरी मां के ऊपर कुछ डाला। इसके बाद थप्पड़ मारा और लाइटर से आग लगा दी।'

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap