'ऐसे ही पिटोगे, जैसे बरेली में पीटे गए हो', योगी ने किसको नसीहत दी
योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है। लोगों से भी अफवाह फैलाने वाले लोगों के बारे में जानकारी देने का आह्वान किया।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। (Photo Credit: X/@myogiadityanath)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बलरामपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सड़क पर अराजकता फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है। चोरी और ड्रोन से जुड़ी अफवाहों पर जनता को सावधान किया। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी ड्रोन की अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में एक्शन होगा। सीएम योगी ने छांगुर बाबा और बरेली झड़प का जिक्र किया।
अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'जो भी राह चलते राहगीर पर हमला करेगा। बेटियों की सुरक्षा में सेंध और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आगजनी का दुस्साहस करेगा, जो भी पर्व और त्योहारों पर उपद्रव करेगा, उसे बिना मांगे जहन्नुम में जाने का टिकट हम काटकर दिला देंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'अराजकता स्वीकार्य नहीं की जाएगी। विकास में हर व्यक्ति की भागेदारी सुनिश्चित की गई है। गांव-गांव का विकास हो रहा है। कल्याण कारी योजनाओं में बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। बिना भेदभाव के युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जा रहा है तो यह अराजकता कैसे।'
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पेपर लीक केस: जांच की जिम्मेदारी किसे मिली?
'साढ़े आठ साल से मंशा सफल नहीं हुई'
सीएम योगी ने यूपी में अराजकता और दंगों के पिछले माहौल का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि कुछ चंद लोगों को माहौल खराब करने की छूट नहीं देनी चाहिए। ये वही लोग हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की भ्रष्ट सरकारों के साथ मिलकर यूपी के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था। ये वही लोग हैं, जिन्होंने यूपी को बीमारू राज्य बना दिया था। यह वही लोग हैं, जिन लोगों के दंगों के कारण प्रदेश में उद्योग नहीं लगता था, निवेश नहीं आता था और विकास का कोई कार्य नहीं होता था। आज पिछले साढ़े आठ वर्ष के अंदर उनकी मंशा सफल नहीं हुई। अब नए-नए तौर तरीके अपनाने का कार्य कर रहे हैं। याद रखना वो जितना सोचते हैं, उससे ज्यादा हमारी पहले से ही तैयारी रहती है। जब भी दुस्साहस करेंगे, ऐसे ही पिटेंगे जैसे बरेली के अंदर पीटे गए हो।'
'कुछ लोगों को शांति अच्छा नहीं लगता है'
बलराम की धरती से सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों को शांति और विकास अच्छा नहीं लगता। लातों के भूत बातों से नहीं मानते। इनको लगता है कि सरकार अब भी इनके सामने झुककर कार्य करेगी। डबल इंजन की सरकार का पहले दिन से ही निर्णय है कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस के तहत कार्य करेगी।
ये लोग बच्चों की जिदंगी बर्बाद करने पर उतारू: योगी
अपने संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'आई लव मोहम्मद' प्रदर्शन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आस्था के प्रतीकों को प्यार नहीं सम्मान दिया जाता है। आस्था चौराहे पर प्रदर्शन का नहीं बल्कि अंत: कारण का विषय है। ये कितने कमजोर और कायर हैं। छोटे-छोटे बच्चों को, जिनके हाथों में कलम होनी चाहिए, जिनके हाथों में नोटबुक होनी चाहिए, विज्ञान और गणित की पुस्तकें होनी चाहिए, उनके हाथों में 'I Love Muhammad' का पोस्टर देकर समाज में अराजकता पैदा करने का कार्य कुछ लोग कर रहे हैं। इनको यह भी नहीं मालूम की उनकी तो जिंदगी बर्बाद है ही, लेकिन इन बच्चों की जिंदगी बर्बाद करने पर यह लोग उतारू हैं।'
सीएम बोले- गजवा-ए-हिंद वालों के छांगुर जैसे हाल होंगे
सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग रहते भारत में हैं, लेकिन 'गजवा-ए-हिंद' नारा लेकर भारत के अंदर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। 'गजवा-ए-हिंद' भारत की धरती पर नहीं होगा। भारत की धरती महापुरुषों और अवतारी महापुरुषों और देश के लिए अपना बलिदान देने वाले महापुरुषों के आदर्श से संचालित होगा। 'गजवा-ए-हिंद' का सपना देखना भी जहन्नुम में जाने का टिकट का रास्ता पैदा कर देगा। अगर किसी को जहन्नुम में जाना हो तो 'गजवा-ए-हिंद' के नाम पर अराजकता पैदा करने का प्रयास करे। छद्म रूप से जो लोग इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त हैं, वह भी कान खोलकर सुन लें। देर-सबेर 'छांगुर' जैसे हाल तो उनके भी होने ही हैं।
यह भी पढ़ें: 'हम कैद हो गए थे,' तमिलनाडु भगदड़ में बचे लोगों की आपबीती
अफवाह फैलाने वाली की संपत्ति होगी जब्त
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन और चोरी की अफवाह फैली है। लोगों में दहशत है। पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाकर भय और दहशत का माहौल पैदा करना चाहते हैं। ड्रोन और चोरी के नाम पर भय और दहशत का माहौल पैदा किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने हर जनपद में व्यवस्था की है। हर ग्राम पंचायत में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया है। पुलिस की पेट्रोलिंग तेज हुई है। जो भी ड्रोन के नाम पर अनावश्यक लोगों के मन में भय और दहशत पैदा करने का काम करेगा, ऐसे लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई का आदेश पहले ही दिया जा चुका है। जो भी चोरी के नाम पर दशहत पैदा करेगा, उन लोगों की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap