लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कुछ दिन पहले उत्तराखंड के मसूरी में एक आधिकारिक दौरे पर गए थे। इस दौरे को लेकर अब एक विवाद हो गया है। आरोप है कि DM सविन बंसल ने लोकसभा स्पीकर के दौरे के दौरान उनका सहयोग नहीं किया। सविन बंसल को लोकसभा स्पीकर के ऑफिस से फोन आया था लेकिन उन्होंने इस फोन का जवाब नहीं दिया था। ओम बिरला के देहरादून और मसूरी पहुंचने पर DM ने प्रोटोकॉल का पालन भी नहीं किया। DM के इस रवैए को लेकर लोकसभा स्पीकर ऑफिस ने कड़ी नाराजगी जताई और इसके बाद उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी को लेटर लिखकर इस मामले की जानकारी दी गई।
12 जून को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उत्तराखंड के दौरे पर थे। इस दौरान DM को जिस प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए था, उन्होंने वह नहीं किया। लोकसभा सचिवालय ने इस बारे में नाराजगी जाहिर की और लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के अपर सचिव ने उनकी शिकायत उत्तराखंड सरकार से की थी। जिसके बाद प्रोटोकॉल डिपार्टमेंट के सचिव विनोद कुमार ने DM को लेटर लिखकर जवाब मांगा है। DM पर आरोप है कि उन्होंने स्पीकर के पद का सम्मान नहीं किया और इस यात्रा में सहयोग नहीं किया।
यह भी पढ़ें: 'राष्ट्रपति शासन लगाकर बिहार कंट्रोल करेंगे PM मोदी', तेजस्वी का दावा
DM ने क्या गलती की?
लोकसभा सचिवालय ने जो लेटर उत्तराखंड सरकार को लिखा है उस लेटर में बताया गया है कि DM को कई बार कॉल किया गया था लेकिन उन्होंने लोकसभा सचिवालय से आए फोन का जवाब नहीं दिया। बाद में जब स्पीकर के ऑफिस से मुख्यमंत्री के ऑफिस से संपर्क किया गया, तब जाकर DM की तरफ से स्पीकर के ऑफिस में कॉल किया गया। इसके अलावा DM पर आरोप है कि उन्होंने लोकसभा स्पीकर के इस दौरे के दौरान प्रोटोकोल का पालन नहीं किया। DM स्पीकर को लेने हवाई अड्डे भी नहीं पहुंचे और ना ही उन्हें विदा करने करने के लिए मौजूद थे। सरकार ने DM से इस बारे में जवाब मांगा है।
DM ने क्या कहा?
सरकार ने सविन बंसल से इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। खबर लिखे जाने तक DM की तरफ से इस लेटर का कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया है। हालांकि, सविन बंसल ने इतना जरूर कहा है कि इस मुद्दे पर बातचीत हो चुकी है। बता दें कि जब भी संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति का दौरा होता है तो उस जिले के DM को शिष्टाचार निभाना होता है और इस दौरे में सहयोग करना होता है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली: मालकिन ने डांटा तो तो मां-बेटे को नौकर ने मार डाला
कौन हैं सविन बंसल?
देहरादून के DM सविन बंसल 2009 बैच के IAS अधिकारी हैं। वह मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी कुरुक्षेत (NIT) से बीटेक किया है और यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से रिस्क डिजास्टर में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है। सविन बंसल 2008 में UPSC की परीक्षा पास की थी और उन्हें उत्तराखंड कैडर अलॉट हुआ था। इसके बाद से वह उत्तराखंड में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं। वह अल्मोड़ा और नैनीताल के DM भी रह चुके हैं।