महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का आईपीएस अफसर अंजना कृष्णा से बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अजित पवार कथित तौर पर अंजना कृष्णा को डांटते हुए सुनाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में अजित पवार आईपीएस अफसर अंजना कृष्णा को फोन कर उन्हें 'कार्रवाई रोकने' का आदेश दे रहे हैं।
उनका वीडियो वायरल होने के बाद सियासी हंगामा भी खड़ा हो गया है। विपक्ष ने उनकी आलोचना की है। वहीं, एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने सफाई देते हुए कहा कि 'अजित दादा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए आईपीएस अफसर को फटकार लगाई होगी। उनका इरादा कार्रवाई को पूरी तरह से रोकने का नहीं था।'
असल में हुआ क्या था?
यह मामला सोलापुर जिले के माधा तालुका के कुर्दु गांव का है। गांव में संगमरमर के खनन के लिए खुदाई चल रही थी। तभी मौके पर आईपीएस अफसर अंजना कृष्णा वहां पहुंचीं। मामला 31 अगस्त का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गांव में जब अंजना कृष्णा पहुंची तो उन्होंने खुदाई कर रहे लोगों से रसीद मांगी। रसीद नहीं देने पर उन्होंने खुदाई करने से मना किया।
इसके बाद गांव के सरपंच और एनसीपी (अजित पवार) के तालुका अध्यक्ष बाबा जगताप ने सीधे डिप्टी सीएम अजित पवार को फोन लगा दिया। इसके बाद अजित पवार ने फोन पर अंजना कृष्णा को कार्रवाई रोकने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें-- बिजनेस से लेकर मार्केट वैल्यू तक; स्विगी और जोमैटो में कौन कितना बड़ा?
फिर क्या हुआ?
- अजित पवार: मैं अजित पवार बोल रहा हूं। मैं आपको आदेश देता हूं कि कार्रवाई रोको। आप जाकर तहसीलदार को बताया कि डिप्टी सीएम का फोन आया था और उन्होंने मुझसे ये सब रुकवाने को कहा। क्योंकि मुंबई का मौसम खराब है, उसको प्राथमिकता देना है।
- अंजना कृष्णा: सर, आप एक काम कीजिए मेरे फोन पर मुझे डायरेक्ट कॉल करिए।
- अजित पवार: एक मिनट, एक मिनट। मैं तुमपर ऐक्शन लूंगा। आप मुझे डायरेक्ट कॉल करने को कहती हो।
- अंजना कृष्णा: सर, समझ रही हूं जो आप बोल रहे हैं।
- अजित पवार: मुझे देखना है न। नंबर दो या वॉट्सऐप कॉल करो। मैं यहां से कॉल करता हूं। मेरा चेहरा तो आपको समझ में आएगा न। इतना डेयरिंग हो गया है आपका।
- अंजना कृष्णा: सर मुझे पता नहीं है न सर।
- अजित पवार: मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर हूं। अपना नंबर दे दो मुझे। मैं डायरेक्ट कॉल करता हूं आपको।
कौन हैं अंजना कृष्णा?
आईपीएस अंजना कृष्णा केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं। अंजना कृष्णा 2023 के बैच की आईपीएस अफसर हैं। उनके पिता की वहां कपड़ों की एक छोटी सी दुकान है। उनकी मां एक टाइपिस्ट हैं।
अंजना कृष्णा ने पूजाप्पुरा के सैंट मैरी स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने बीएससी मैथ्स में ग्रैजुएशन किया। UPSC एग्जाम में उन्होंने ऑल इंडिया में 355वीं रैंक हासिल की थी। अंजना अभी करमाला की डीएसपी हैं।
कुछ महीने पहले एक कार्यक्रम में अंजना कृष्णा ने कहा था, 'मैं केरल की एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं। मैं स्कूल से कभी भी टॉप स्कोरर नहीं रही और एक एवरेज स्टूडेंट थी। एग्जाम में कुछ चीजें हमारे कंट्रोल में होती हैं और कुछ नहीं। हमें उन चीजों पर फोकस करना चाहिए जो हमारे कंट्रोल में है। असफलता कभी अंत नहीं होती। इसलिए अगर हम कड़ी मेहनत करते रहें तो हम अपने लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।'