कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी सोना चोरी का कनेक्शन चंडीगढ़ से निकला है। तीन साल की जांच के बाद कनाडा पुलिस को पता चला कि वारदात में शामिल सिमरनप्रीत पनेसर चंडीगढ़ के पास अपने परिवार के साथ चुपचाप तरीके से रहता है। मामले का खुलासा होने के बाद पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रीत पनेसर के मोहाली स्थित आवास पर छापा मारा था और उसके खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था।
17 अप्रैल 2023 को कनाडा के टोरंटो स्थित पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 400 किलो सोना चोरी हुआ था। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि चोरी की वारदात में कुल 9 लोग शामिल थे। अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार कर किया जा चुका है। वहीं कनाडा पुलिस को पिछले तीन साल से सिमरनप्रीत पनेसर और एक अन्य आरोपी की तलाश थी। पनेसर चोरी को अंजाम देने के बाद चंडीगढ़ भाग आया था। यहां वह अपनी पत्नी प्रीति पनेसर के साथ रहता है। प्रीति सिंगर और एक्टर के अलावा पूर्व मिस इंडिया युगांडा भी रह चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: 'ईरान पर हमला नहीं करेंगे ट्रंप, 1 बजे रात को भेजा संदेश'- राजदूत का बड़ा दावा
कनाडा पुलिस ने इसी साल 12 जनवरी को एक अन्य आरोपी अरसलान चौधरी को गिरफ्तार किया। वह दुबई से टोरंटो एयरपोर्ट पहुंचा था। कनाडा ने भारत से प्रीत पनेसर के प्रत्यर्पण की अपील की। अरसलान चौधरी की गिरफ्तारी के बाद चोरी का यह मामला एक बार फिर चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिमरनप्रीत पनेसर एयर कनाडा का पूर्व मैनेजर है। वह चोरी के एक अन्य आरोपी परमपाल सिद्धू के साथ ब्रैम्पटन में रहता था। 2024 में कनाडा पुलिस ने परमपाल सिद्धू को गिरफ्तार किया था।
ईडी ने दर्ज किया केस
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सिमरनप्रीत पनेसर चंडीगढ़ के पास अपने परिवार के साथ चुपचाप तरीके से रहता था। पिछले साल फरवरी महीने में कनाडा पुलिस को उसके चंडीगढ़ में होने की जानकारी मिली। मामले की जानकारी मिलते ही ईडी सक्रिय हुई। उसने पनेसर के ठिकानों पर दबिश दी और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला भी दर्ज किया गया।
कैसे पनेसर तक पहंचा चोरी का पैसा?
पील रीजनल पुलिस का दावा है कि चोरी का सोना भारत औरर दुबई पहुंच गया है। शायद बरामद भी न हो। दूसरी तरफ सीबीसी न्यूज के मुताबिक सीरियल नंबर वाला सोना भारत या दुबई ले जाया गया। जहां इसे गला दिया गया है। पिछले साल ईडी ने सिमरनप्रीत सिंह पनेसर से पूछताछ की थी। ईडी का दावा है कि चोरी के सोने से मिली रकम को हवाले के जरिये भारत भेजा गया। इसमें म्यूजिक इंडस्ट्री जैसे चैनलों का इस्तेमाल किया गया। हवाला चैनलों से पनेसर को साढ़े आठ करोड़ से अधिक की रकम मिली।
यह भी पढ़ें: ED अधिकारियों पर दर्ज FIR पर रोक, ममता बनर्जी और DGP को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
कैसे हुई 400 किलो सोने की चोरी?
स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख से एक कार्गो विमान 17 अप्रैल 2023 को कनाडा के टोरंटो स्थित पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। इसमें सोने की कुल 6,600 ईंटे थीं। इनका कुल वजन 400 किलो था। बाजार मूल्य करीब 20 मिलियन डॉलर था। अगर भारतीय रुपये में बात करें तो लगभग 180 करोड़ रुपये। लैंडिंग के बाद विमान को एयरपोर्ट पर ही दूसरे स्थान पर ले जाया गया था। अगले दिन यानी 18 अप्रैल को जब जांच की गई तो सोना गायब मिला।