logo

ट्रेंडिंग:

हरदोई में अरीबा ने पंपकर्मी के सीने पर क्यों तानी रिवॉल्वर?

उत्तर प्रदेश के हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक 'रिवॉल्वर रानी' पंपकर्मी को धमका रही है। उसके सीने पर रिवॉल्वर लगा रखा है।

Hardoi News.

पंपकर्मी के सीने पर महिला ने तानी रिवॉल्वर। (Photo Credit: Social Media)

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक महिला की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। घटना से जुड़ा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सीएनजी पंपकर्मी के सीने पर रिवॉल्वर तान देती है। शिकायत मिलने पर हरदोई पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

 

मामला 15 जून का है। सीएनजी कंपकर्मी रजनीश कुमार ने बिलग्राम थाने में शिकायत दी कि कार में सीएनजी डलवाने आरोपी पहुंचे। मैंने उन्हें सुरक्षा के लिहाज से सभी को नीचे उतरने को कहा। इसी बात से खफा होकर सुरीश खान उर्फ अरीबा ने मेरे सीने पर रिवॉल्वर तान दी। गिगियानी मोहल्ला निवासी अरीबा के पास लाइसेंसी रिवाल्वर है। उसने पंपकर्मी से अभद्रता भी की।

 

यह भी पढ़ें: ईरान में भारतीय छात्र सुरक्षित जगहों पर किए गए शिफ्ट, भारत ने क्या कहा

 

शिकायत में यह भी कहा गया कि एहसान खां और उनकी बेटी हुस्नबानो ने भी कहासुनी की। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 352, 351(3) और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। लाइसेंसी रिवाल्वर और 25 कारतूस भी बरामद कर ली गई।

सीओ ने बताई पूरी कहानी

बिलग्राम के सीओ रवि प्रकाश सिंह ने जानकारी दी कि 15 जून को एक परिवार शाहाबाद से कानपुर जा रहा था। रिफिलिंग के दौरान उनका सीएनजी पंप कर्मचारी से विवाद हो गया। इसी दौरान गुस्से में आकर महिला ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली और पंपकर्मी को धमकाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाई। यहां सीएनजी पंप कर्मचारी रजनीश कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त करने के बाद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

 

 

यह भी पढ़ें: इजरायल-ईरान के बीच बमबारी में फंसे हजारों भारतीय क्या कर सकते हैं?

 

 

वीडियो में क्या दिख रहा? 

वीडियो में एक शख्स और सीएनजी पंपकर्मी के बीच बहस हो रही है। पंपकर्मी चुपचाप खड़ा है। तभी गुस्से में अरीबा आती है और सीधे पंपकर्मी के सीने पर रिवॉल्वर तान देती है। पंपकर्मी पीछे हटता है। इसी दौरान बीच में एक लड़का आकर बीचबचाव करता है। जाते वक्त भी अरीबा रिवॉल्वर दिखाते जाती है। शिकायत मिलने पर हरदोई पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap