उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक पत्नी ने पति के साथ झगड़ों से तंग आकर करवाचौथ से ठीक पहले उसे गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया। पत्नी ने पुलिस के सामने अपने पति के गुनाहों का कच्चा-चिट्ठा खोल दिया। पत्नी ने कहा कि पति उसे हर दिन प्रताड़ित करता था, मारपीट करता था, अवैध गतिविधियों में संलिप्त था।
यह मामला, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का है। पत्नी ने पुलिस को घर बुला लिया और असलहों की तस्वीर दिखा दी। घर में 3 तमंचे और 22 कारतूस रखे हुए थे। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी और गला घोंटने की कोशिश की थी। पत्नी ने तंग आकर पुलिस से अपनी पूरी आपबीती बता दी।
यह भी पढ़ें: जावेद हबीब और उनके बेटे ने ऐसा क्या किया कि दर्ज हो गए 20 केस?
पत्नी का गला घोंटना चाहता था पति
बागपत जिले के मेवला गांव में रहने वाला आरोपी नवीन आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। उसने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने की ठान ली। पीड़िता ने किसी तरह भागकर जान बचाई। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने घर की तलाशी ली तो पता चला कि हथियारों का जखीरा रखा हुआ है।
3 तमंचे, 22 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस ने एक काली पन्नी में रखे 3 तमंचे और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी नवीन ने इन हथियारों को दिल्ली के एक शख्स से खरीदा था। वह आसपास के लोगों को हथियार दिखाकर डराता था, उन्हें धमकी देता था। पुलिस पीड़िता के आरोपों की जांच कर रहा है। पुलिस पति के साथ पूछताछ भी कर रही है।
यह भी पढ़ें: पति पर डाल दिया खौलता हुआ तेल फिर जख्मों पर छिड़क दी लाल मिर्च
पुलिस क्या कर रही है?
करवाचौथ से ठीक पहले पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। पुलिस को शक है कि वह हथियारों की तस्करी वाले गैंग का हिस्सा हो सकता है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस हथियारों के बारे में भी पूछताछ कर रही है कि और किन लोगों को हथियार सप्लाई किए गए थे।