logo

ट्रेंडिंग:

CCTV में कैद हुई बर्बरता, ग्वालियर में बहू ने सास को जमीन पर पटका

ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास के साथ बेरहमी से मारपीट की। बेटे विशाल बन्ना ने पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कराया।

daughter-in-law beats mother-in-law in Gwalior

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के आदर्श कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक बहू ने अपनी 70 वर्षीय सास के साथ बेरहमी से मारपीट की। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता सरला बन्ना ने बताया कि उनकी बहू नीलिका लंबे समय से उन्हें घर से निकालने का दबाव बना रही थी। जब उनके बेटे विशाल बन्ना ने इसका विरोध किया, तो नीलिका ने अपने पिता और भाई को बुलाकर विशाल की पिटाई करवाई। इस दौरान, जब सरला अपने बेटे को बचाने आईं, को नीलिका ने उन्हें बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया और मारपीट की। विशाल और सरला बन्ना ने इंदरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 

12 साल पहले हुई थी शादी 

विशाल बन्ना और नीलिका की शादी लगभग 12 साल पहले हुई थी। नीलिका पर आरोप है कि वह अपनी 70 वर्षीय सास, सरला बन्ना को घर से निकालने का दबाव बना रही थीं। विशाल ने अपनी मां की बिगड़ती सेहत के कारण इस मांग को अस्वीकार कर दिया, जिससे घर में तनाव बढ़ गया। विशाल ने कहा, 'मेरे घर में घुसकर हमको मारा गया। मैं घर खाना खाने पहुंचा तो हमें घर में घुसकर मारा गया। एक साल से मुझे मेरी पत्नी तंग कर रही है। मेरी मां को घर से निकालने को बोलती है। मैं अपनी मां को कहां छोड़कर आऊं? मेरी मां 70 साल की है।'

 

'मेरी पत्नी मुझे और मेरी बूढ़ी मां को मार सकती है'

विशाल ने मेरठ हत्याकांड को याद करते हुए कहा, 'मुझे डर है कि मेरठ की घटना की तरह मेरी पत्नी मुझे और मेरी बूढ़ी मां को मार सकती है।' मेरठ हत्याकांड में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने सीमेंट से ड्रम में बंद करके उसकी हत्या कर दी थी। सरला ने आरोप लगाया कि उसकी बहू उसे परेशान कर रही थी। उन्होंने गुंडे बुलाए और उसके पिता और भाई ने हमें पीटा। कोई महिला को कैसे पीट सकता है? अब वे हमें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हम डरे हुए हैं और घर से दूर रह रहे हैं।' पुलिस ने विशाल की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से संपर्क करने के बाद पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap